लक्सर पुलिस की कार्रवाई: अवैध चाकू के साथ घूम रहे युवक को किया गिरफ्तार

(ब्योरो – दिलशाद खान) (रिपोर्ट-KNEWS18)
लक्सर (हरिद्वार), 28 जुलाई 2025 कोतवाली लक्सर पुलिस ने एक बड़ी घटना को समय रहते टालते हुए एक संदिग्ध युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक क्षेत्र में किसी गंभीर आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार के निर्देश पर जिले में अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लक्सर पुलिस द्वारा 27 जुलाई 2025 को क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध चाकू के साथ धर दबोचा गया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनिकेत पुत्र वीर सिंह, निवासी भोगपुर, थाना कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक नाजायज चाकू बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लक्सर में शस्त्र अधिनियम की धारा 4/25 के अंतर्गत मुकदमा (मु0अ0सं0-772/25) दर्ज किया गया है।पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की योजना में था। लक्सर पुलिस की सतर्कता के चलते समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त: अनिकेत पुत्र वीर सिंह, निवासी भोगपुर, थाना कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार
बरामदगी: 01 अदद नाजायज चाकू
पुलिस टीम:
1. उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह – कोतवाली लक्सर 2. कांस्टेबल संदीप रावत – कोतवाली लक्सर 3. कांस्टेबल अमित रावत – कोतवाली लक्सर।
पुलिस का यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।