रुड़की:शिवरात्रि महोत्सव में श्री ॐ सेवा मंडल की भव्य सेवा,भंडारे में श्रद्धालुओं को किया प्रसाद वितरण,27 अगस्त से गणेश महोत्सव की तैयारियां तेज

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
रुड़की, 23 जुलाई – महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे शहर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। सिविल लाइंस स्थित शिव मंदिर में शहर से लेकर देहात तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने भगवान भोलेनाथ का विधिवत जलाभिषेक किया। इस अवसर पर श्री ॐ सेवा मण्डल रजि. की पूरी टीम ने शिवरात्रि भण्डारे का आयोजन किया जिसमें पूरी टीम ने सभी प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर सेवा भावना का परिचय दिया।इस अवसर पर गगन कालरा ने पूजा-अर्चना की और प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
गगन कालरा और उनकी टीम ने सेवा शिविर लगाकर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। उन्होंने कहा कि “शिवरात्रि का पर्व भक्ति, श्रद्धा और सेवा का संदेश देता है।” उन्होंने भगवान शिव से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की। शिवरात्रि के पावन पर्व पर सिविल लाइंस शिव मंदिर समेत शहर और देहात के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। “बम-बम भोले” के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा शहर में जगह-जगह भंडारे और सेवा शिविर लगाए गए, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। शिवरात्रि पर सज-धज कर तैयार शिव मंदिर शिवभक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे यह पर्व एक बार फिर यह संदेश लेकर आया कि आस्था सेवा और एकता के साथ हर पर्व को भव्यता से मनाया जा सकता है। श्री ॐ साईं सेवा मण्डल द्वारा 27 अगस्त से 4 सितम्बर तक 17वां भव्य श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव नगर निगम कॉम्प्लेक्स, नहर किनारे आयोजित किया जाएगा। मंडल के सदस्यों ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापना से होगी। इस दौरान भजन संध्या, डांस प्रतियोगिता सहित विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव में शहरवासियों की भागीदारी को लेकर सभी रुड़किवासियों को आमंत्रित किया गया है। 4 सितम्बर को शोभायात्रा के साथ गणेश प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया जाएगा जिसकी तैयारी जोरों पर है।
इस मौके पर गगन कालरा, आशु अग्रवाल ,गौरव सैनी ,कुंवर अग्रवाल, नीरज ठाकुर ,आशीष धीमान,दीपक राज,रोहन ग्रोवर, सचिन कपूर, कुश सिंघल,मनीष अग्रवाल,सनी सिंघल,भरत पाटिल,मोहित अरोड़ा
श्रो ओम सेवा मण्डल रजि.सेवा टीम शिविर में उपस्थित रही।