कांवड़ यात्रा में भीड़ को देखते हुए सरकार का राहतभरा कदम,रुड़की विधायक बत्रा ने जताया आभार खोला गया एलिवेटेड रोड

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से देहरादून की ओर बढ़ते तीर्थयात्रियों और स्थानीय यात्रियों के दबाव को देखते हुए, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने शिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए जनसुविधा के लिए हरिद्वार से देहरादून की ओर जाने वाले मार्ग पर एलिवेटेड रोड खोलने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर इस मार्ग को आमजन के लिए खोलने का अनुरोध किया था।विधायक बत्रा के अनुरोध पर गंभीरता से विचार करते हुए यह फैसला लिया गया, जिससे हजारों यात्रियों को राहत मिली है।इसके अतिरिक्त, चंडी पुल के बाद एक नया मार्ग भी यातायात के लिए खोल दिया गया है, जिससे वैकल्पिक रास्ते से आवागमन में सुविधा हो रही है।इस निर्णय पर स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कदम यात्रियों की सहूलियत और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।