विधायक प्रदीप बत्रा ने कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर की शिवभक्तों की सेवा, प्रेस क्लब की सराहना

ब्योरो (दिलशाद खान) (रिपोर्ट-KNEWS18)
रुड़की। प्रेस क्लब रुड़की भवन पर आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक प्रदीप बत्रा ने पहुंचकर शिवभक्तों की सेवा की। इस अवसर पर उन्होंने प्रेस क्लब द्वारा आयोजित शिविर को सराहनीय बताया और कहा कि पत्रकार जहां अपने पेशे की जिम्मेदारी को निभा रहे हैं, वहीं सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं।
विधायक बत्रा ने कहा कि श्रावण माह में कांवड़ियों की सेवा करना सौभाग्य की बात होती है, और इस पुण्य कार्य में पत्रकार भी अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों की ओर से सभी शिवभक्तों का अभिनंदन किया।इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी और अन्य पदाधिकारियों ने विधायक प्रदीप बत्रा का पटका पहनाकर एवं शिव-पार्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया। अध्यक्ष बबलू सैनी ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह लगातार शिवभक्तों की सेवा में जुटे हुए हैं।शिविर में भाजपा नेत्री रोमा सैनी व गीता कार्की ने भी पहुंचकर सेवा कार्यों में हिस्सा लिया। वहीं रात्रि पूजा में वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि संजय प्रजापति सहित संगठन के कई पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया।
शिविर में मौजूद प्रमुख लोग:
बबलू सैनी (अध्यक्ष), अनिल सैनी (महामंत्री), संदीप पोहिवाल (कोषाध्यक्ष), महेश मिश्रा (उपाध्यक्ष), टीना शर्मा (निदेशक), सुभाष सक्सेना, योगराज पाल, राहुल सक्सेना, अरुण कुमार, शशांक सिंघल, सुनील पटेल, गौरव वत्स, दीपक शर्मा (पूर्व अध्यक्ष), नितिन कुमार, आयुष गुप्ता, अवनीश कश्यप, मनोज जुयाल, विकास भाटिया, विनीत त्यागी, मिक्की जैदी, रियाज कुरैशी, अश्वनी उपाध्याय, दीपक अरोड़ा, मुकेश पांडेय, तोषेन्द्र पाल सिंह, अली खान, अभिषेक शर्मा, महेश्वर प्रसाद, अंकित सोंधी, डाल चंद्रा, आसिफ खान, दिलशाद आदि।
शिविर में बड़ी संख्या में पत्रकार व समाजसेवी उपस्थित रहे।