युवती के लापता होने पर परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार,विधायक और पूर्व राज्यमंत्री ने दी धरने की चेतावनी

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
झबरेड़ा (हरिद्वार):
झबरेड़ा थाना क्षेत्र की एक युवती प्रेम प्रसंग के चलते घर से लापता हो गई है। परिजनों ने एक युवक और उसके साथियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन पुलिस अब तक युवती को ढूंढने में असमर्थ रही है।परिजनों के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध युवती के साथ नजर आ रहे हैं। इसी को आधार बनाकर परिजनों ने पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती से युवती को सकुशल बरामद कराने की मांग की है ।डॉ. गौरव चौधरी और विधायक वीरेंद्र जाती ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी देहात से फोन पर संपर्क किया। दोनों नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि युवती को सुरक्षित बरामद कर जल्द से जल्द परिजनों को सौंपा जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती, तो वे थाने में धरना देने को मजबूर होंगे।एसपी देहात ने आश्वासन दिया है कि युवती को जल्द बरामद कर लिया जाएगा और मामले में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज एवं कॉल डिटेल के आधार पर छानबीन की जा रही है।फिलहाल पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की है।इस घटना को लेकर सैकड़ों ग्रामीण समेत महिलाएं पूर्व राज्यमंत्री और विधायक वीरेंद्र जाती से मिलने पहुंचे। विधायक वीरेंद्र जाती ने बताया कि युवती दो दिन से लापता है और उन्होंने उच्च अधिकारियों से उसे सकुशल बरामद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस मामले में कोई ठोस परिणाम नहीं निकला, तो वे थाने में धरने पर बैठने को बाध्य होंगे।