September 13, 2025

थाना झबरेड़ा में हरियाली का उत्सव, हरेला पर पुलिस ने लगाए पौधे पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

हरेला पर्व के पावन अवसर पर थाना झबरेड़ा एवं चौकी इकबालपुर परिसर को हरियाली से सजाने हेतु आज वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अजय सिंह एवं चौकी प्रभारी श्री नितिन बिष्ट के नेतृत्व में समस्त पुलिस स्टाफ ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

हरेला पर्व उत्तराखंड की लोक परंपराओं में विशेष स्थान रखता है, जो प्रकृति और पर्यावरण के प्रति सम्मान प्रकट करने का पर्व है। इस पर्व पर वृक्षारोपण करना न केवल सांस्कृतिक परंपरा को निभाना है, बल्कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में एक ठोस कदम भी है। पुलिस विभाग द्वारा इस प्रकार की पहल समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे आने वाले समय में भी नियमित रूप से वृक्षारोपण करेंगे और आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

इस पुनीत कार्य में निम्न पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे:

प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह,चौकी प्रभारी नितिन बिष्ट,उपनिरीक्षक जयसिंह राणा,हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल देवेश सिंह, अनुचर प्रमोद नेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!