युवा भाजपा नेता ध्रुव गुप्ता के पांचवे कांवड़ सेवा शिविर का हुआ भव्य उद्घाटन, कांवड़ियों को मिलेगी भोजन और चिकित्सा सुविधा

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
रुड़की, 12 जुलाई – युवा भाजपा नेता ध्रुव गुप्ता की ओर से आयोजित पांचवे कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ शनिवार को विधायक प्रदीप बत्रा और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने संयुक्त रूप से किया। यह सेवा शिविर नगर निगम के सामने गंगनहर किनारे कांवड़ पटरी पर लगाया गया है, जहां कांवड़ियों को भोजन, नाश्ता और दवाइयां निशुल्क वितरित की जाएंगी।
उद्घाटन अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की के नागरिक सौभाग्यशाली हैं जिन्हें शिव भक्तों की सेवा करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की आस्था और श्रद्धा के कारण पूरा शहर शिव भक्ति के रंग में रंगा हुआ है।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने जानकारी दी कि कांवड़ियों की सुविधा हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर लगाए गए हैं और शासन भी पूरी तत्परता से उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रख रहा है।कार्यक्रम संयोजक ध्रुव गुप्ता ने बताया कि शिविर तब तक संचालित रहेगा जब तक कांवड़ यात्रा जारी रहेगी। शिविर में कांवड़ियों को विभिन्न व्यंजन परोसे जाएंगे और चिकित्सा संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पूर्व पार्षद विवेक चौधरी, अफजल मंगलौरी, रवि राणा, नवीन जैन, संजय त्यागी, सौरभ सिंघल, विश्वतोष सिंह, अंकुश राज और संजीव मेंहदीरत्ता समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कांवड़ यात्रा के दौरान शिविर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए समर्पित रहेगा।