September 13, 2025

झबरेड़ा में राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि का भव्य स्वागत, 2027 की तैयारियों में जुटने का आह्वान

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

झबरेड़ा। पूर्व अध्यक्ष कृषि उत्पादन मंडी समिति मंगलौर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पं. हितेश शर्मा के आवास पर राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि के स्वागत में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कस्बा स्थित आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और गर्मजोशी से मंत्री जी का अभिनंदन किया।

राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के जो भी सुझाव या समस्याएं हों, वे किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने वर्ष 2027 के चुनावों की तैयारियों को लेकर सभी को सक्रिय रूप से जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनावों में पार्टी पहले से अधिक सीटें जीतकर प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।

कार्यक्रम के संयोजक हितेश शर्मा ने कहा कि पार्टी ने एक निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता को मंत्री पद की जिम्मेदारी देकर यह साबित कर दिया है कि मेहनत और ईमानदारी का हमेशा सम्मान होता है। उन्होंने विश्वास जताया कि ओमप्रकाश जमदग्नि की नियुक्ति से पार्टी को आगामी चुनावों में निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन चौ. मानवेन्द्र सिंह, पूर्व सभासद नीरज रानी, मंडल अध्यक्ष सुबोध सैनी, विधानसभा संयोजक राजपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पाल, जिला उपाध्यक्ष सूर्यवीर मलिक, सभासद जसवीर चौधरी, सभासद अनुज सैनी, सभासद शुभम गोयल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुदेश चौधरी, सुधीर गुप्ता, सचिन चौधरी, कुलदीप सैनी, मुकेश अग्रवाल, संदीप खटाना, मनोज त्यागी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!