ढंडेरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासदों का धरना प्रदर्शन अध्यक्ष और ईओ पर पर मनमानी और सूचना छुपाने का आरोप

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
ढंडेरा नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को नगर पंचायत के सभासदों ने भ्रष्टाचार और धांधली के आरोप लगाते हुए जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी (ईओ) वीरेंद्र सिंह पर कार्यों में पारदर्शिता न रखने और बोर्ड के सदस्यों को विश्वास में न लेने के आरोप लगाए।सभासदों ने कहा कि नगर पंचायत के गठन के बाद से अब तक ठेकेदारों के पंजीकरण, विकास कार्यों की स्थिति और बजट संबंधी कोई जानकारी सभासदों को नहीं दी गई है। वहीं सभासदो ने सवाल उठाया कि नगर पंचायत के कितने बैंक खाते हैं किस मद से लेनदेन हो रहा है और अकाउंट का कार्य कौन कर्मचारी देख रहा है इसकी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। प्रदर्शन के दौरान सभासदों ने मीटिंग हॉल में ताले लगाए जाने का भी विरोध किया और नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ से अपने अधिकारों की जानकारी एक लिखित पत्र के माध्यम से मांगी। उनका आरोप है कि नगर पंचायत में एक-दो सभासदों को साथ लेकर बाकी सदस्यों को दरकिनार करते हुए मनमानी की जा रही है। साथ ही, यह भी आशंका जताई गई कि कार्यालय में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।इस मामले में अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताया। उनका कहना है कि सभासद जो जानकारी मांग रहे हैं, वह आरटीआई (सूचना का अधिकार अधिनियम) के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब बजट ही नहीं है, तो निर्माण कार्य कैसे कराए जाएं।सभासदों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पारदर्शिता नहीं लाई गई और सभी सदस्यों को विश्वास में नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे।