सीएम धामी ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत किया रूद्राक्ष का पौधारोपण

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
हरिद्वार, 03 जुलाई 2025:
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार स्थित सीसीआर पहुंचकर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “ग्लोबल वॉर्मिंग” और “पर्यावरण असंतुलन” जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अभियान का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति अपनी माँ के सम्मान में एक वृक्ष लगाए, जिससे भावनात्मक जुड़ाव के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एक जनआंदोलन का रूप ले सके।
सीएम ने कहा —
“माँ और प्रकृति, दोनों की सेवा हमारा कर्तव्य है। यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का संदेश देता है।”
🧹 स्वच्छता अभियान में शामिल होकर सीएम धामी ने दिया स्वच्छ भारत का संदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगा घाट पर पहुँचकर स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाई। उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने में जुटी है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की:
> “कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें और अपने गांव-शहर को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दें। स्वच्छता से सकारात्मक ऊर्जा आती है और बीमारियाँ दूर रहती हैं।”
🌊 गंगा तट पर किया माँ गंगा का आचमन, मांगी प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना
मुख्यमंत्री ने गंगा तट पर माँ गंगा का आचमन कर हाथ जोड़कर नमन किया और देश-प्रदेश की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
🙏 श्रद्धालुओं से मुलाकात कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी
मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर श्रद्धालु आश्चर्यचकित हो उठे। उन्होंने सीएम धामी के साथ फोटो और सेल्फी लीं और मुख्यमंत्री की सादगी, शालीनता और विनम्रता की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने देशभर से आए श्रद्धालुओं से सीधा संवाद किया और यातायात, आवास, भोजन तथा सुविधाओं की जानकारी ली। श्रद्धालुओं ने देवभूमि उत्तराखंड की व्यवस्था और अतिथि सत्कार की सराहना की।
👥 प्रमुख जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर अनेक गणमान्य उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, ममता राकेश, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, मेयर किरण जेसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विनय रोहेला, दर्जा राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि, शोभाराम प्रजापति, सुनील सैनी, जयपाल सिंह चौहान, देशराज कर्णवाल, श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, बीजेपी जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, मधु सिंह, महामंत्री आशु चौधरी, व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष संजीव नेयर, अध्यक्ष सुनील सेठी, मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे, सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे, धीराज सिंह गर्ब्याल, युगल किशोर पंत, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि।