मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा की, विभागों को दिये समन्वय और सजगता से कार्य करने के निर्देश

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
हरिद्वार, जुलाई 2025 — मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार स्थित नगर नियंत्रण कक्ष (सी.सी.आर.) में कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय और सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ मेला एक अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और निर्बाध आवागमन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्य बिंदु:
यातायात प्रबंधन, चिकित्सा सेवाएं, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था और आपातकालीन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की मॉनिटरिंग को नियमित बनाए रखने को कहा गया।सीसीटीवी निगरानी और लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा, “यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और वे उत्तराखंड से एक सकारात्मक अनुभव लेकर लौटें।”