मुख्यमंत्री धामी के देह व्यापार पर सख्त आदेश, विधायक प्रदीप बत्रा की पहल पर हरकत में प्रशासन

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की) रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती देह व्यापार जैसी अनैतिक गतिविधियों को लेकर नगर विधायक श्री प्रदीप बत्रा ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। विधायक बत्रा ने मुख्यमंत्री के समक्ष इन गतिविधियों पर चिंता जताते हुए कहा कि यह न केवल क्षेत्र की सामाजिक संरचना को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को भी ठेस पहुँचा रही हैं।
विधायक ने मांग की कि इन अवैध और अनैतिक कार्यों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जनता में इस विषय को लेकर भारी आक्रोश है और शासन से त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की अपेक्षा है।
📌 मुख्यमंत्री धामी का त्वरित संज्ञान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत हरिद्वार के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी आपराधिक व अनैतिक कार्यों में लिप्त तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
🙏 विधायक बत्रा ने जताया आभार
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा:
> “उत्तराखंड के मूल स्वरूप से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध मा. धामी जी की कार्रवाई हमेशा प्रभावशाली रही है। जनता के विश्वास की रक्षा के लिए उनका संकल्प अनुकरणीय है।”
🛡️ डबल इंजन सरकार की सख़्ती, सामाजिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
विधायक की यह पहल एक बार फिर दर्शाती है कि डबल इंजन सरकार केवल विकास के पथ पर ही नहीं, बल्कि सामाजिक शुचिता और नैतिक मूल्यों की रक्षा में भी सजग और प्रतिबद्ध है। सरकार का उद्देश्य उत्तराखंड को एक आदर्श, सुरक्षित और आत्मनिर्भर राज्य के रूप में विकसित करना है।