September 13, 2025

हरिद्वार- ड्रग कंट्रोल विभाग और ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही,घर से अवैध बिक्री की जा रही नारकोटिक दवाइयाँ की बरामद,एक हिरसत में

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

(न्यूज़ ज्वालापुर/हरिद्वार) दिनांक 24/06/2025 को गुप्त सूचना (मुखबिरी) के आधार पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्रीमती अनीता भारती को एक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के अनुसार ज्वालापुर, हरिद्वार स्थित पीठ बाजार क्षेत्र में संचालित लिमरा मेडिकल पर नारकोटिक दवाइयों की अवैध बिक्री की जा रही थी।

उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस बल के सहयोग से एक संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई। टीम द्वारा लिमरा मेडिकल, ज्वालापुर पीठ बाजार में जांच की गई, जहाँ मेडिकल संचालक जुबैर शेख एवं आमिर सुहैल द्वारा मादक दवाइयों की अवैध बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी। मौके पर जांच के दौरान दुकान से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।

इसके उपरांत टीम द्वारा जुबैर अली के निवास स्थान पर जो दुकान से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है, आमिर सुहैल की उपस्थिति में छापेमारी की गई। घर की तलाशी के दौरान निम्नलिखित नारकोटिक दवाइयाँ बरामद की गईं:

ट्रामाडोल (Tramadol): 382 टैबलेट्स

एल्प्राजोलाम (Alprazolam): 4350 टैबलेट्स

कोडीन फॉस्फेट (Codeine Phosphate): 50 शीशियाँ


जैसे ही जुबैर अली को छापेमारी की जानकारी प्राप्त हुई, वह मौके से पहले ही फरार हो गया। मौके पर उपस्थित आमिर को टीम द्वारा हिरासत में लिया गया।

उक्त प्रकरण में एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा।

टीम में शामिल अधिकारीगण: अनीता भारती – वरिष्ठ औषधि निरीक्षक हरीश सिंह – औषधि निरीक्षक मेघा – औषधि निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर – उप निरीक्षक, कोतवाली ज्वालापुर ,आलोक नेगी – कांस्टेबल, करम सिंह चौहान – कांस्टेबल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!