नारसन बॉर्डर पर बनाए गए ग्रीन कार्ड सेंटर का कांग्रेसी विधायकों ने किया निरीक्षण,एआरटीओ एल्विन रॉक्सी ने किया स्वागत

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की)। उत्तराखंड में पवित्र चार धाम यात्रा को लेकर ग्रीन कार्ड सेंटर नारसन बॉर्डर पर खोला गया है जिसका मंगलोर के वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक काजी निजामुद्दीन तथा झबरेड़ा के कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति द्वारा निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने केंद्र में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।वरिष्ठ कांग्रेस विधायक काज़ी निजामुद्दीन ने केंद्र की साफ सफाई और वहां मौजूद कर्मचारियों की दिन-रात दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेंटर पर यात्रियों को दी जाने वाली व्यवस्थाएं सराहनीय है।उन्होंने कहा कि यहां से वाहनों की जांच करने के पश्चात ग्रीन कार्ड उपलब्ध किया जा रहे हैं,जिससे यात्रियों को चार धाम यात्रा में सुविधा मिलेगी।इस दौरान एआरटीओ रूडकी एल्विन रॉक्सी ने दोनों विधायकों का स्वागत किया तथा उनसे सहयोग की अपेक्षा की।इस अवसर पर टीटीओ हरीश रावल,नितिन कुमार,सईद अहमद व प्रमोद आदि भी मौजूद रहे।