नहर में डूबकर लापता 14 वर्षीय समीर का नही लगा कोई सुराग तलाश के लिये गंगनहर में चलाया गया सर्च अभियान

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की)गंगनहर में डूबकर लापता हुए 14 वर्षीय किशोर समीर की तलाश के लिए पीएसी के गोताखोरों ने सर्च अभियान चलाया। समीर बुधवार को दोस्तों के साथ रुड़की घूमने आया था और पानी भरने के दौरान गंगनहर में गिर गया।गंगनहर में डूबकर लापता हुए किशोर की तलाश के लिए पीएसी के गोताखोरों ने गुरुवार को सर्च अभियान चलाया। रुड़की के बुध बाज़ार के पास गंगनहर में पानी भरने गया समीर का अचानक पैर फिसल गया जिसके बाद समीर पानी के तेज बहाव में डूबने लगा समीर की चीख पुकार की आवाज़ सुनकर आस पास के लोगो ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन 14 वर्षीय समीर गंगनहर के तेज़ बहाव में डूबकर लापता हो गया ।
जिसकी सूचना सिविल लाईन कोतवाली पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया लेकिन समीर का कुछ पता नही चल सका । आज जल पुलिस ने गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी जल पुलिस लगातार समीर की तलाश में जुटी है।
14 वर्षीय समीर की डूबने की सूचना मिलने के बाद से माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है।