समीर आलम ने सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर बोला ज़ोरदार हमला

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ यूपी/ उत्तराखंड) समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर आलम ने रामजी लाल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होने कहा की देश के अंदर जब एक सांसद ही सुरक्षित नहीं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित हो सकता ह समीर आलम ने कहा कि एक एक दलित सांसद के घर इस तरह से हमला करना यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त हो चुकी है पुरी तरीक़े से उत्तर प्रदेश के अंदर जंगलराज क़ायम हो चुका है।समीर आलम ने कहा मैं रामजी लाल सुमन जी के ऊपर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूँ और प्रदेश के मुख्यमंत्री से ये अपील करता हूँ अगर वो दलित विरोधी नहीं है तो दोषियों के ऊपर एनएसए के तहत कार्रवाई करे । अगर योगी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की तो इसका मतलब ये है की ये घटना सरकार के इसारे पर हुई है ।आज देश के अंदर प्रोपगेंडा के तहत नफ़रत फैलाई जा रही है जिसमे सीधे तौर पे दलित और मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। आए दिन कोई न कोई मुसलमानों के ऊपर टिप्पणी करता रहता है जिसके ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती न ही उसे सज़ा होती है और न ही उसके ऊपर किसी प्रकार की कोई पुलिस कार्रवाई होती है अगर उसके जवाब में कोई आम आदमी या सांसद उस पर बयान देता है तो उनके घरों के ऊपर हमला हो जाता है ऐसे लोगो के ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती Sarkar लगातार इंसानों को हैवान बनाने का काम कर रही है ।कोन दोषी है कोन नहीं ये काम पहले पुलिस करती थी पर अब पुलिस की जगह ये काम भीड़ कर रही है जो बिल्कुल सही नही है यूपी सरकार को ऐसे घटनाओं को रोकने के लिये सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ।