January 27, 2026

2027 की तैयारी शुरू: ज्वालापुर से जन अधिकार पार्टी ने फूंका चुनावी बिगुल,कांग्रेस-भाजपा पर सीधा हमला

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के कासमपुर बुद्धाहेड़ी गांव में जन अधिकार पार्टी द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम ने क्षेत्र की सियासत में हलचल पैदा कर दी। युनुस प्रधान के आवास पर हुए इस आयोजन में जन अधिकार पार्टी की बढ़ती ताकत और जनाधार का खुलकर प्रदर्शन देखने को मिला। कलियर विधानसभा कार्यालय से गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाकर और ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम का सफल संयोजन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हसरत अली द्वारा किया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों ने जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे पार्टी के कुनबे में और इजाफा हुआ। कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ ने साफ संकेत दिया कि ज्वालापुर क्षेत्र में जन अधिकार पार्टी लगातार जनता का भरोसा जीत रही है और एक मजबूत राजनीतिक विकल्प के रूप में उभर रही है।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष हसरत अली ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रीय दलों ने लंबे समय तक मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, लेकिन समाज को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की। हसरत अली ने कहा कि कांग्रेस ने लगभग 70 वर्षों तक देश पर शासन किया, फिर भी मुस्लिम समाज को न तो मजबूत नेतृत्व दिया गया और न ही निर्णायक भागीदारी सुनिश्चित की गई।
उन्होंने ज्वालापुर विधानसभा के मौजूदा विधायक रवि बहादुर पर भी सवाल उठाए। हसरत अली ने आरोप लगाया कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में क्षेत्र में कोई बड़ा या उल्लेखनीय विकास कार्य नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि जन अधिकार पार्टी को भाजपा की ‘बी-टीम’ बताने वाले जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि पार्टी 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने का काम कर रही है और तेजी से लोगों का विश्वास जीत रही है।
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने अपने संबोधन में कहा कि जन अधिकार पार्टी समाज के बीच से नेतृत्व तैयार करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में नेतृत्व का अवसर धर्म, जाति या वर्ग के आधार पर नहीं, बल्कि योग्यता और समर्पण के आधार पर दिया जाएगा। आज़ाद अली ने भाजपा पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि उससे मुकाबला करने के लिए संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करना होगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक बनने के बाद अपने समाज या अनुसूचित जाति से किसी को भी नेतृत्व का अवसर नहीं दिया गया, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
कार्यक्रम के दौरान यह ऐलान भी किया गया कि जन अधिकार पार्टी वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। जिलाध्यक्ष नदीम ने कहा कि गांव में हजारों की संख्या में पहुंची जनता ने यह साबित कर दिया है कि आने वाला समय जन अधिकार पार्टी का है। जिला युवा अध्यक्ष सालिम शाह ने भी युवाओं में बढ़ते उत्साह का जिक्र करते हुए कहा कि युवा पूरी ताकत के साथ 2027 के चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए मैदान में उतरेंगे।
कुल मिलाकर, ज्वालापुर में हुए इस शक्ति प्रदर्शन ने साफ कर दिया है कि जन अधिकार पार्टी अब हरिद्वार की राजनीति में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष शहज़ाद,प्रदेश उपाध्यक्ष,हसरत अली, प्रदेश सचिव कुर्बान अली,प्रदेश सचिव फैजान अंसारी ,युवा ज़िलाध्यक्ष,सालिम शाह,ज़िला सचिव राव सद्दाम,नफीस अली,मजाहिद,सलमान,जुनैद ,अहसान,कुर्बान,जावेद आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!