January 27, 2026

गढ़वाल सभा रुड़की का 68वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया,मेधावी छात्रों को ‘प्रतिभा अलंकरण’ से किया गया सम्मानित

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। पनियाला रोड, सुभाष नगर स्थित गढ़वाल सभा (रजि.) रुड़की के प्रांगण में संस्था का 68वाँ स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह अत्यंत भव्यता और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परंपराओं और समाज की उभरती प्रतिभाओं का अनूठा संगम देखने को मिला। पूरे प्रांगण में उत्साह और सांस्कृतिक गौरव का वातावरण व्याप्त रहा, जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता रही।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा, विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी, भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह और चैरब जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष चंद्र मोहन जोशी ने की। अतिथियों ने संयुक्त रूप से गढ़वाल सभा की ऐतिहासिक यात्रा और सामाजिक योगदान को रेखांकित करते हुए संस्था के प्रयासों की सराहना की।
अपने संबोधन में विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि गढ़वाल सभा न केवल सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य कर रही है, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाजिक एकजुटता को मजबूत करते हैं और युवाओं में अपनी संस्कृति के प्रति गर्व का भाव जागृत करते हैं। ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी ने उत्तराखंड के वीर सैनिकों के योगदान और शौर्यगाथाओं का उल्लेख करते हुए युवाओं से अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तैयार रहने का आह्वान किया।
वहीं, चैरब जैन ने अपने विचार रखते हुए सामाजिक एकता और समरसता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गढ़वाल सभा जैसे संस्थान समाज में सेवा, सहयोग और सांस्कृतिक जागरूकता की अलख जगाए हुए हैं। ऐसे कार्यक्रम लोगों के बीच प्रेम और सौहार्द का संदेश प्रसारित करते हैं और सामाजिक ताने-बाने को मजबूत बनाते हैं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पद्मश्री से सम्मानित डॉ. माधुरी बड़थ्वाल की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति रही। उनकी मधुर लोकधुनों और पारंपरिक गीतों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही समाज के प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। बच्चों के आत्मविश्वास और रचनात्मक प्रतिभा ने दर्शकों से खूब तालियाँ बटोरीं।
इस विशेष अवसर पर गढ़वाल सभा द्वारा समाज की विभिन्न विभूतियों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षा, सामाजिक सेवा, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मान-पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को ‘प्रतिभा अलंकरण’ देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया, जिससे युवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरणा का संचार हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष कृष्ण बल्लभ उनियाल, सचिव राकेश चौहान, उप सचिव सत्येंद्र नेगी, सांस्कृतिक सचिव विवेक डोभाल, संगठन सचिव अरविंद पोखरियाल, प्रचार-प्रसार सचिव राजेश चमोली और संपत्ति सचिव नारायण सिंह रावत का विशेष योगदान रहा। इनके अलावा कई स्वयंसेवकों ने भी मंच प्रबंधन और व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर कमला बमोला, मोहनलाल बहुगुणा, भगवती प्रसाद बलूनी, गन आनंद तिवारी, रवि बलूनी और सभा के संरक्षक हर्ष प्रकाश काला सहित भारी संख्या में समाज के गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। समारोह ने एक बार फिर सिद्ध किया कि गढ़वाल सभा रुड़की, उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक एकजुटता और नई पीढ़ी के मार्गदर्शन का सशक्त केंद्र बनी हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!