रुड़की में पत्रकारिता का सम्मान: विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रेस क्लब महानगर की नवकार्यकारिणी को दी शुभकामनाएं

(ब्योरो रिपोर्ट – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि.) की नवगठित कार्यकारिणी के स्वागत-सम्मान कार्यक्रम में उत्साह, सौहार्द और गरिमा का वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम में रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा के पहुंचने पर आयोजन और भी खास बन गया। विधायक ने प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल-मालाएं पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और समाज को सही दिशा देने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि प्रेस क्लब महानगर रुड़की ने हमेशा जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती के साथ उठाया है। विधायक ने भरोसा दिलाया कि वह भविष्य में भी प्रेस क्लब और पत्रकारों के हर सकारात्मक प्रयास में सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
विधायक ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। ऐसे समय में सच्चाई, संतुलन और सामाजिक सरोकारों के साथ की गई पत्रकारिता समाज के लिए पथप्रदर्शक का कार्य करती है। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी से अपेक्षा जताई कि वह पत्रकारिता की गरिमा और विश्वसनीयता को बनाए रखते हुए जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाएगी।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, महामंत्री मोनू शर्मा, उपाध्यक्ष आरिफ नियाजी, सचिव सलमान मलिक और कोषाध्यक्ष शहजाद राजपूत सहित डायरेक्टर चौधरी अनवर राणा, प्रवेज़ आलम, देशराज पाल, पुनित रोहिला और विशाल यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सभी पदाधिकारियों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके मार्गदर्शन को पत्रकार समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रेस क्लब न केवल पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को भी पूरी मजबूती से उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि नवकार्यकारिणी पत्रकारिता की मर्यादा, नैतिकता और विश्वसनीयता को सर्वोपरि रखते हुए जनहित में कार्य करेगी।
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष आरिफ नियाजी ने किया। उन्होंने विधायक प्रदीप बत्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और सहयोग प्रेस क्लब के लिए ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और पत्रकार साथियों का धन्यवाद भी किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अरशद हुसैन, असलम अंसारी, संदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे। पूरा कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण, उत्साहपूर्ण और सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें पत्रकारिता के महत्व और उसकी सामाजिक भूमिका पर सार्थक चर्चा देखने को मिली।

