नववर्ष पर पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह बढ़ाना की मंगलौर की जनता से भावुक अपील, बोले—मुझे बेटा या भाई समझकर मौका दें

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
नववर्ष के अवसर पर नारसन स्थित अपने कैंप कार्यालय में पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह बढ़ाना द्वारा एक भव्य धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मन्नाखेड़ी और नगला सलारु गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान इन गांवों से आए लोगों को करतार सिंह बढ़ाना ने सम्मानित किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण, बुजुर्ग, युवा और भाजपा कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
धन्यवाद कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी समस्याएं करतार सिंह बढ़ाना के समक्ष रखीं। उन्होंने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि हर समस्या के समाधान के लिए वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की परेशानी ही उनकी प्राथमिकता है और जनता के बीच रहकर सेवा करना उनका संकल्प है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करतार सिंह बढ़ाना भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि वह जनता से केवल वोट नहीं, बल्कि अपनापन और विश्वास मांगने आए हैं। उन्होंने कहा, “मुझे अपना बेटा या बड़ा भाई समझकर मौका दीजिए। कोई चाहता है कि उसका भाई विधायक बने, कोई चाहता है कि उसका बेटा विधायक बने। मैं आप सभी बुजुर्गों का बेटा हूं और आप सबका अपना हूं।” उन्होंने आगे कहा कि जो काम कई बार सगा भाई भी नहीं कर पाता, वह वह पूरी निष्ठा से जनता के लिए करने का प्रयास करेंगे और हर हाल में इंसाफ करेंगे।
करतार सिंह बढ़ाना ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने जनता से जो वादे किए हैं, चाहे वह चुनाव जीतें या हारें, वह जनता के बीच रहकर सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका रिश्ता जनता से चुनाव तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सेवा और विश्वास का रिश्ता है, जो हमेशा बना रहेगा।
उन्होंने राजनीति को लेकर अपनी स्पष्ट सोच रखते हुए कहा, “मैं न जाति की राजनीति करूंगा, न पात की और न ही धर्म की। मेरी राजनीति सिर्फ सेवा, सच्चाई और अच्छाई पर आधारित होगी।” उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि मंगलौर विधानसभा क्षेत्र की वास्तविक तरक्की करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिसका जो हक होगा, उसे उसका अधिकार जरूर मिलेगा और जो असहाय होगा, उसके लिए वह स्वयं आगे बढ़कर काम करेंगे।
मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा, “मंगलौर की जनता के लिए जितना भी मैं कर सकता हूं, करूंगा। एक बार मुझे मौका देकर देखिए।” उन्होंने अपने दोनों गांवों से आए लोगों का विशेष रूप से स्वागत किया और कहा कि जनता ने उन्हें जो मान-सम्मान और प्यार दिया है, उसके लिए वह जीवन भर आभारी रहेंगे।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आमतौर पर नेता जनता से वोट मांगने आते हैं, लेकिन वह जनता से प्यार और विश्वास मांगने आए हैं। उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा, “मुझे सजा दे देना, लेकिन अपना प्यार कम मत करना। जो कारवां मेरे साथ लगातार बढ़ रहा है, वह हमेशा मेरे साथ खड़ा रहे।”
कार्यक्रम के अंत में नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए करतार सिंह बढ़ाना ने कहा कि आने वाला वर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम ने यह साफ कर दिया कि क्षेत्र की जनता और करतार सिंह बढ़ाना के बीच भावनात्मक जुड़ाव लगातार मजबूत हो रहा है।

