January 28, 2026

हरिद्वार में डॉ.अनीता चमोला के नेतृत्व में चला सड़क सुरक्षा अभियान, परिवहन विभाग ने यातायात नियमों पर दिया जोर

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग हरिद्वार द्वारा विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। यह अभियान संभागीय परिवहन अधिकारी महोदया डॉ. अनीता चमोला के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित किया गया, जिसमें नियमों के पालन के साथ-साथ जन जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया।अभियान के अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण रूप से मालवाहक एवं यात्री वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप ड्राइव चलाई गई। परिवहन विभाग की टीमों ने वाहनों पर मानक अनुरूप रिफ्लेक्टिव टेप की जांच की, ताकि रात्रि के समय वाहनों की दृश्यता बनी रहे और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। जिन वाहनों पर निर्धारित मानकों के अनुसार रिफ्लेक्टिव टेप नहीं पाए गए, उन्हें मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा शीघ्र मानकों के अनुरूप व्यवस्था करने के लिए चेतावनी दी गई।
इसके साथ ही दो-पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में दो-पहिया वाहन चालकों की संख्या अधिक होती है, ऐसे में हेलमेट का प्रयोग जीवन रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। चार-पहिया वाहन चालकों को भी सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग के लिए प्रेरित किया गया।
अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आम नागरिकों को विभिन्न यातायात नियमों की जानकारी दी गई। लोगों को ओवर-स्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन चलाने तथा मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए ड्राइविंग करने जैसे गंभीर नियम उल्लंघनों के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन लापरवाहियों के कारण न केवल वाहन चालक बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोग भी खतरे में पड़ जाते हैं।
यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत ई-चालान की कार्रवाई भी की गई। यह कार्रवाई केवल दंड के उद्देश्य से नहीं, बल्कि लोगों को नियमों के प्रति जिम्मेदार बनाने के उद्देश्य से की गई।
परिवहन विभाग हरिद्वार द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का नियमित रूप से उपयोग करें, निर्धारित गति सीमा का ध्यान रखें और सुरक्षित ड्राइविंग को अपनी आदत बनाएं। विभाग ने विश्वास जताया कि आम नागरिकों के सहयोग से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!