मखदुमपुर इंटर कॉलेज में इंद्रमणि बडोनी जयंती पर कार्यक्रमों की धूम, प्रधानाचार्य ने की सराहना
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार। श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज, मखदुमपुर हरिद्वार में उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता एवं प्रख्यात जननेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में शिक्षा, संस्कार और रचनात्मकता को समर्पित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास और प्रेरणा का वातावरण देखने को मिला। जयंती समारोह के अंतर्गत गृह विज्ञान विषय की एक भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जो कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बिंदु रही। इस प्रदर्शनी में विद्यालय की छात्राओं ने अनुपयोगी एवं बेकार वस्तुओं से सुंदर, उपयोगी और कलात्मक सामग्री का निर्माण कर अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्राओं द्वारा तैयार की गई वस्तुओं में पर्यावरण संरक्षण, पुनः उपयोग (री-यूज़), स्वच्छता, आत्मनिर्भरता तथा सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रभावी रूप से दर्शाया गया। इन रचनाओं ने यह संदेश दिया कि दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली बेकार वस्तुएं भी नवाचार के माध्यम से दोबारा उपयोग में लाई जा सकती हैं।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय आर्य ने छात्राओं की रचनात्मक सोच, परिश्रम और कलात्मक कौशल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इंद्रमणि बडोनी जी का संपूर्ण जीवन संघर्ष, त्याग और समाज सेवा का प्रतीक रहा है। उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, आत्मनिर्भरता और सामाजिक चेतना का विकास करना आज की आवश्यकता है। इस प्रकार की शैक्षिक प्रदर्शनियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और उनके भीतर छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मैनपाल सिंह ने भी छात्राओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में व्यवहारिक ज्ञान का विकास होता है। उन्होंने छात्राओं को निरंतर नवाचार करने, नए विचार अपनाने और अपनी रचनात्मक क्षमता को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विद्यालय की गृह विज्ञान विषय की अध्यापिकाएं अंजलि अग्रवाल, पारुल गोयल एवं अस्मिता तोमर की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही, जिनके मार्गदर्शन में छात्राओं ने अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियां तैयार कीं। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त शिक्षकीय एवं शिक्षणेत्तर स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने छात्राओं के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षिक, रचनात्मक और प्रेरणादायक आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने पर बल दिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के संकल्प के साथ हुआ। बडोनी जयंती के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और शिक्षा के साथ संस्कार के महत्व को सार्थक रूप से प्रस्तुत करता नजर आया।



