उपाध्यक्ष सोनिका की सख्त मॉनिटरिंग से आवेदकों को मिला तेज़ और पारदर्शी निस्तारण,जनता बोली—HRDA का सुशासन कैंप बना राहत का केंद्र
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार, 12 दिसम्बर 2025
हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) द्वारा सुशासन को जन–जन तक पहुँचाने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के तहत आज ब्लॉक सभागार, बहादराबाद में सुशासन कैंप का सफल आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अपनी विभिन्न निर्माण एवं विकास संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि की नीति को प्रभावी रूप से लागू करते हुए HRDA ने आज कैंप में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की।कैंप के दौरान कुल 22 मानचित्रों का निस्तारण किया गया—जिनमें 08 मानचित्र स्वीकृत किए गए तथा 14 मानचित्र निर्गत किए गए। तेज़, सरल और पारदर्शी प्रक्रिया के कारण आवेदकों ने HRDA की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कैंप आम जनता के लिए वास्तविक राहत प्रदान करते हैं और समय तथा संसाधनों की बचत भी करते हैं।कैंप में सचिव HRDA मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दीपक रामचंद्र सेठ, अधीक्षण अभियंता राजन सिंह, सहायक अभियंता वर्षा, सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल, टेक्निकल कंसल्टेंट गोविंद, अवर अभियंता सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। टीम ने पूरे कैंप के दौरान आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और त्वरित समाधान उपलब्ध कराए।उपाध्यक्ष HRDA सोनिका ने स्वयं कैंप स्थल पर पहुँचकर विभिन्न मामलों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर एक आवेदक को पारदर्शी एवं संतोषजनक समाधान प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि सुशासन का वास्तविक अर्थ तभी सिद्ध होता है, जब नागरिकों को सुविधाएँ सरलता से उपलब्ध हों और उनकी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए।उन्होंने यह भी कहा कि धामी सरकार की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक को विकास योजनाओं और सेवाओं का लाभ तेजी से मिले। इसी उद्देश्य से HRDA निरंतर सुशासन कैंप आयोजित कर रहा है, जहाँ नागरिकों को एक ही स्थान पर निर्माण मानचित्र, शुल्क संबंधी समाधान, तकनीकी सलाह, अनुमोदन से संबंधित सेवाएँ और अन्य विकास से जुड़े कार्यों का निस्तारण प्राप्त होता है।आवेदकों ने कैंप से मिली सेवाओं को अत्यंत सराहनीय बताया। उनका कहना था कि पहले जिन प्रक्रियाओं में कई दिन या हफ्ते लग जाते थे, अब सुशासन कैंप के माध्यम से कुछ ही घंटों में समाधान प्राप्त हो रहा है। इस त्वरित कार्यप्रणाली ने विश्वास और पारदर्शिता को मजबूत किया है।HRDA ने बताया कि अगला सुशासन कैंप 15 दिसम्बर को पुनः ब्लॉक सभागार, बहादराबाद में आयोजित किया जाएगा। प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर मानचित्र स्वीकृति, शुल्क निस्तारण, अनुमोदन, तकनीकी समाधान तथा अन्य विकास से जुड़े मामलों का त्वरित निपटारा कराएँ।सुशासन कैंपों की यह श्रृंखला न केवल प्रशासनिक दक्षता का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सरकार और प्राधिकरण मिलकर जनता के लिए सेवाएँ अधिक सरल, तेज़ और पारदर्शी बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं। HRDA का यह प्रयास सुशासन की दिशा में एक सशक्त कदम है, जिसने नागरिकों के बीच विश्वास और संतुष्टि दोनों को मजबूत किया है।



