गुरु वंदन–छात्र सम्मान कार्यक्रम में शिक्षकों और प्रतिभाओं को सम्मान, दोनों स्कूलों के मेधावी छात्र और श्रेष्ठ शिक्षक हुए सम्मानित
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18-उत्तराखण्ड)
रुड़की। “गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पाय… बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताए”— इसी पावन संदेश के साथ भारत विकास परिषद, समर्पण शाखा द्वारा गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का भव्य आयोजन नवरचना पब्लिक स्कूल में किया गया। यह कार्यक्रम नवरचना पब्लिक स्कूल और द ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों तथा चार-चार मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन, नैतिक मूल्यों तथा श्रेष्ठ परीक्षा परिणामों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत, दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम के साथ की गई, जिसने पूरे सभागार में उत्साह और गरिमा का वातावरण स्थापित कर दिया।

गुरु के महत्व और संस्कारों पर विशेष जोरसमारोह की अध्यक्षता करते हुए शाखा अध्यक्ष इंजीनियर राकेश गर्ग ने कहा कि भारत विकास परिषद सदैव भारतीय संस्कृति, संस्कारों और गुरु-शिष्य परंपरा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज के समय में विद्यार्थी आधुनिकता की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन अपनी संस्कृति, नैतिकता और अनुशासन से विमुख हो रहे हैं। परिषद का उद्देश्य इन मूल्यों को पुनः छात्रों में स्थापित करना है ताकि वे जीवन में उच्च आदर्शों का पालन करें।उन्होंने कहा कि गुरु सिर्फ पुस्तक का ज्ञान नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की दिशा भी दिखाते हैं। इसलिए गुरु का सम्मान हर विद्यार्थी का सर्वोच्च कर्तव्य है।विशेष अतिथियों के विचार और कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम के दौरान श्री निखिल पंत ने गुरुजनों के सम्मान, संस्कारों और शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का पूर्ण विकास तभी संभव है जब वे नैतिक मूल्यों और अनुशासन को जीवन में अपनाएँ।शाखा संस्कार संयोजक डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने भारत विकास परिषद के उद्देश्यों, सेवा गतिविधियों और संस्कार कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सम्मानित शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपलब्धियों का परिचय कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मृणालिनी शर्मा ने अत्यंत कुशलता और मधुर शैली में किया। वरिष्ठ सदस्याएँ श्रीमती अनीता गुप्ता और श्रीमती बीना सिंह ने बच्चों को गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के महत्व के बारे में समझाया।
सम्मानित शिक्षक एवं विद्यार्थी
नवरचना पब्लिक स्कूल से सम्मानित शिक्षिका —
• श्रीमती गीता रानी
विद्यार्थियों में —
• मो. अजैक
• कु. वंशिका (कक्षा 11)
• आरुषी
• सारिका (कक्षा 9)
द ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, चुड़ियाला से सम्मानित अध्यापिकाएँ —
• श्रीमती सिल्की त्यागी
• श्रीमती मौनिका त्यागी
विद्यार्थियों में —
• कनिष्ठ गर्ग (कक्षा 11)
• कु. दिव्या चौधरी (कक्षा 10)
• प्रत्यूष हरित (कक्षा 9)
• अनन्त धीमान (कक्षा 8)
शिक्षकों को शॉल, प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, वहीं विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और स्कूल बैग भेंट किए गए।
अंत में आभार व्यक्त
समारोह के सफल आयोजन हेतु शाखा अध्यक्ष इंजि. राकेश कुमार गर्ग ने विद्यालय प्रबंधक श्री निखिल पंत, शिक्षाविद् डॉ. शालिनी पंत जोशी सहित सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
यह आयोजन न केवल गुरु-शिष्य परंपरा का सम्मान था बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, नैतिक शिक्षा और संस्कारों का संचार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।



