रुड़की में गरिमामय माहौल में मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, प्रेस क्लब महानगर में हुआ भव्य ध्वजारोहण

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। देश भर में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, गर्व और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में रुड़की शहर में भी गणतंत्र दिवस का पर्व विभिन्न स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि.) के कार्यालय परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एक गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों और गणमान्य अतिथियों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे दर्जाधारी मंत्री देशराज कर्णवाल तथा प्रेस क्लब महानगर रुड़की के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। इसके बाद उपस्थित सभी पत्रकारों और अतिथियों को मिठाई वितरित की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान की मूल भावना, लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करना सिखाता है। उन्होंने पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि समाज और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष और निर्भीक होकर समाज की सच्चाई को सामने लाने का कार्य करते हैं, जो लोकतंत्र के लिए अनिवार्य है।
मंत्री देशराज कर्णवाल ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें उन अमर शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने 1947 से पहले अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया। न जाने कितनी माताओं की गोद उजड़ी, कितनी बहनों का सिंदूर मिटा, लेकिन आज़ादी की लड़ाई कभी नहीं रुकी। उन्होंने देश की सेना की सराहना करते हुए कहा कि आज हमारी सेना दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है और देश की बेटियों ने भी हर क्षेत्र में अपनी ताकत साबित कर दिखाई है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज की आवाज़ बनकर सच्चाई को उजागर करने का कार्य करते हैं। प्रेस क्लब महानगर रुड़की सदैव पत्रकारों के हितों की रक्षा और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, लोकतंत्र और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार चौधरी अनवर राणा, मनोज अग्रवाल और असलम अंसारी ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि संविधान और पत्रकारिता दोनों का मूल उद्देश्य जनहित में कार्य करना और सच के पक्ष में मजबूती से खड़ा होना है।
कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष आरिफ नियाजी और प्रवेज़ आलम ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर महामंत्री मोनू शर्मा, सचिव सलमान मलिक, कोषाध्यक्ष शहजाद राजपूत, निदेशक देशराज पाल, पुनीत रोहिला, अमित शर्मा, विशाल यादव सहित संदीप चौधरी, मनीष ग्रोवर, दीक्षा गुप्ता, संदीप कश्यप, ईश्वरचंद, मोहम्मद आलम, अरशद हुसैन, नरेंद्र, फिरोज खान, विशाल शर्मा, वेदांश, संदीप मिनान समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ।

