कोतवाली रुड़की पुलिस की बड़ी कामयाबी: बन्द घरों व निर्माणाधीन मकानों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। हरिद्वार जनपद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रुड़की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बन्द घरों व निर्माणाधीन मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 जनवरी 2026 को वादी सुनील सैनी पुत्र स्व. बुध्देश्वर, निवासी गंगोत्रीपुरम, शनिदेव मंदिर के निकट, रुड़की ने कोतवाली रुड़की में एक लिखित तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने बताया कि दिनांक 12 जनवरी 2026 की रात उनके निर्माणाधीन मकान से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो टाइल्स कटिंग मशीन, एक ड्रिल मशीन तथा बिजली के तार चोरी कर लिए गए हैं। इस तहरीर के आधार पर कोतवाली रुड़की में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।
थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने स्वयं संज्ञान लिया और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की को जल्द से जल्द घटनाओं के अनावरण के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों को सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस की सतर्कता और लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनांक 20 जनवरी 2026 को गठित टीम ने संयुक्त रूप से सोनाली पार्क से आगे नहर पटरी के पास से दो शातिर चोरों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सैफ अली पुत्र इकरार निवासी भारतनगर, कोतवाली रुड़की तथा समीर पुत्र मतीन निवासी भारतनगर, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने क्षेत्र में अन्य चोरी की घटनाओं में भी संलिप्त होने की जानकारी दी है, जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो टाइल्स कटिंग मशीन, एक ड्रिल मशीन, तांबे के तार के दो गुच्छे तथा बिना नंबर प्लेट की काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसका प्रयोग चोरी की घटनाओं में किया जा रहा था।
इस पूरे ऑपरेशन में उपनिरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, हेड कांस्टेबल यूनुस बेग, कांस्टेबल राजेश देवरानी, कांस्टेबल गुलबहार और महिला कांस्टेबल प्रदीप डंगवाल की अहम भूमिका रही।
कोतवाली रुड़की पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरी और आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी और आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

