January 27, 2026

ज्वालापुर:आसफनगर में जन अधिकार पार्टी का शक्ति प्रदर्शन,दर्जनभर लोगों ने ली जन अधिकार पार्टी की सदस्यता,2027 चुनाव को लेकर भरी हुंकार

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के आसफनगर गांव में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हसरत अली के आवास पर एक भव्य राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचे सभी पदाधिकारियों का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर जन अधिकार पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए एकजुटता का आह्वान किया गया। साथ ही 23 तारीख को प्रस्तावित बड़े कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और उसकी तैयारियों व रणनीति पर मंथन किया गया। नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर तक पार्टी की नीतियों और जनहित के मुद्दों को जनता तक पहुंचाएं। प्रदेश अध्यक्ष हसरत अली ने अपने संबोधन में कहा कि यदि ज्वालापुर या प्रदेश की किसी भी विधानसभा सीट से जन अधिकार पार्टी का विधायक चुना जाता है, तो क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रहा है। साढ़े चार साल का कार्यकाल बीत जाने के बावजूद मौजूदा विधायक जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं।
हसरत अली ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन पार्टियों ने वर्षों तक जनता को केवल वोट के लिये इस्तेमाल किया है। चुनाव के समय किए गए वादे आज तक पूरे नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि जनता अब इन पार्टियों की सच्चाई समझ चुकी है और 2027 के विधानसभा चुनाव में बदलाव तय है। उन्होंने दावा किया कि जन अधिकार पार्टी आज तीसरे मजबूत विकल्प के रूप में उभर रही है और आगामी चुनाव में 11 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
कार्यक्रम के दौरान आज एक दर्जन से अधिक लोगों ने जन अधिकार पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। नए सदस्यों का पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया और पार्टी की विचारधारा से उन्हें अवगत कराया। नेताओं ने कहा कि लगातार बढ़ रहा जनसैलाब इस बात का संकेत है कि जनता का भरोसा जन अधिकार पार्टी की ओर बढ़ रहा है।
जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष नदीम ने कहा कि अन्य राजनीतिक दल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जिससे जनता त्रस्त है। वहीं जन अधिकार पार्टी न्याय और जनसेवा की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता हर समस्या में जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरी गंभीरता से तैयारी कर रही है और 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया गया है।
प्रदेश सचिव कुर्बान ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष हसरत ठेकेदार के आवास पर भी बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस दोनों की सरकारें रहीं, लेकिन जनता को अपेक्षित विकास नहीं मिला। इसी कारण अब जनता जन अधिकार पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली के नेतृत्व में पार्टी लगातार मजबूत हो रही है और 23 तारीख को होने वाले कार्यक्रम में भारी जनसैलाब उमड़ने की उम्मीद है।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव कुर्बान अली, प्रदेश उपाध्यक्ष हसरत ठेकेदार, प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद साबरी, युवा जिला अध्यक्ष सलीम शाह, ज्योतिराम, नदीम जिला अध्यक्ष रुड़की, मुजाहिद हसन जिला उपाध्यक्ष हरिद्वार, इंजी, गुलफाम अली, राव सद्दाम जिला सचिव, दीपक सैनी जिला सचिव, नफीस विधानसभा अध्यक्ष ज्वालापुर, आजम युवा जिला महासचिव, डॉ. कय्यूम हसन, आसिफ, रोहित,यूनुस, नुसरत, रिजवान ठेकेदार, मोमिन ठेकेदार, मुस्तकीम ठेकेदार,रोहित, मुजम्मिल कोटा मुरादनगर, नाजिम, संदीप, नाहिद साबरी जिला सचिव रुड़की, प्रदीप मास्टर तेलीवाला,जाबिर, शमीम आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!