January 28, 2026

मकर संक्रांति पर हरिद्वार का यातायात प्लान जारी, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक

(ब्योरो – रिपोर्ट / दिलशाद खान।KNEWS18)

लोहड़ी एवं मकर संक्रांति स्नान पर्व के मद्देनज़र हरिद्वार पुलिस ने शहर का विस्तृत यातायात प्लान जारी कर दिया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि घर से बाहर निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान अवश्य देख लें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके। स्नान पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना को देखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है।हरिद्वार पुलिस के अनुसार, 12 जनवरी 2026 की रात 12 बजे से लेकर लोहड़ी एवं मकर संक्रांति स्नान पर्व की समाप्ति तक शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यातायात का दबाव बढ़ने पर भारी वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा। वहीं चीला मार्ग को ऋषिकेश से केवल एक्जिट के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
चंडी चौक पर ट्रैफिक अधिक होने की स्थिति में 4.2 डायवर्जन से वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी। सामान्य यातायात को गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए शंकराचार्य चौक की ओर भेजा जाएगा, जिससे शहर के भीतर वाहनों की गति नियंत्रित रह सके। टोल प्लाजा पर यदि वाहनों की एक्जिट का दबाव बढ़ता है, तो नहर पटरी का प्रयोग एक्जिट के लिए किया जाएगा। इसके अलावा देहरादून व ऋषिकेश जाने वाली प्राइवेट बसों को आवश्यकता पड़ने पर मोहंड मार्ग से भेजा जाएगा।
दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर व पंजाब से स्नान हेतु आने वाले वाहनों के लिए मुख्य रूट नारसन–मंगलौर–कोर कॉलेज–ख्याति ढाबा–गुरुकुल कांगड़ी–शंकराचार्य चौक रहेगा। इन वाहनों की पार्किंग अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप व चमकादड़ टापू में कराई जाएगी। अत्यधिक दबाव की स्थिति में वाहनों को लक्सर–जगजीतपुर–एसएम तिराहा होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा।
मुरादाबाद व नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन चिड़ियापुर–श्यामपुर–चंडी चौकी–चंडी चौक मार्ग से आएंगे, जबकि बड़े वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर व नीलधारा पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। देहरादून व ऋषिकेश से आने वाले वाहनों के लिए नेपाली फार्म–रायवाला मार्ग निर्धारित किया गया है।ऑटो व विक्रम के लिए भी विशेष डायवर्जन लागू रहेगा। ट्रैफिक अधिक होने पर ये वाहन जयराम मोड़ से आगे नहीं जा सकेंगे और वहीं सवारी उतारकर वापस लौटेंगे। ललतारा पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
हरिद्वार पुलिस ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें और पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर पर्व को सुरक्षित व सुगम बनाएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!