January 28, 2026

नगर निगम हरिद्वार का कड़ा रुख स्वच्छता के नाम पर अभद्रता बर्दाश्त नहीं

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार ने स्पष्ट और सख्त शब्दों में कहा है कि स्वच्छता जागरूकता के नाम पर किसी भी प्रकार की अभद्र, अपमानजनक या असंवैधानिक भाषा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाल ही में कनखल क्षेत्र स्थित लाटोवाली स्थान पर दीवार पर लिखे गए आपत्तिजनक संदेश के मामले में निगम ने अपना आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया कि इस घटना से नगर निगम का कोई संबंध नहीं है। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दीवार पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गंदगी न करने से जुड़ा संदेश लिखा गया था, जिसके नीचे भ्रामक रूप से “नगर निगम हरिद्वार” अंकित कर दिया गया, जिससे जनता में गलतफहमी की स्थिति उत्पन्न हुई।
नगर निगम के संज्ञान में मामला आने के बाद इसे अत्यंत गंभीरता से लिया गया। निगम प्रशासन ने साफ कहा कि नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का उद्देश्य नागरिकों में जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़ाना है, न कि किसी प्रकार की अभद्रता को बढ़ावा देना। निगम ने यह भी स्पष्ट किया कि वह हमेशा कानूनसम्मत, शालीन एवं सकारात्मक संवाद के माध्यम से ही स्वच्छता से संबंधित संदेश देता है और सार्वजनिक स्थानों पर अनुचित भाषा का प्रयोग उसकी कार्यशैली का हिस्सा नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य सफाई निरीक्षक श्री श्रीकांत ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर टीम भेजी और दीवार पर लिखे गए आपत्तिजनक संदेश को तत्काल हटवाया गया। इससे पहले कि इस तरह की भाषा का नकारात्मक प्रभाव आसपास के लोगों, खासकर बच्चों और महिलाओं पर पड़ता, निगम ने कार्रवाई कर दी। नगर निगम का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों की मर्यादा बनाए रखना उसकी नैतिक एवं प्रशासनिक जिम्मेदारी है।
नगर आयुक्त नंदन कुमार ने पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। निगम की टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है तथा आसपास के स्थानीय निवासियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि दीवार पर आपत्तिजनक संदेश किसने लिखा। नगर निगम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि दोषियों की पहचान होते ही उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करने का साहस न कर सके।
नगर निगम ने आमजन से भी अपील की है कि वे शहर की स्वच्छता एवं शालीनता बनाए रखने में सहयोग करें। यदि किसी व्यक्ति को इस घटना से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वह नगर निगम को अवगत कराए, जिससे जांच प्रक्रिया को मजबूत किया जा सके। निगम ने यह भी कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल हो सकता है जब नागरिक मिलकर जिम्मेदारी निभाएं और सभ्य भाषा एवं व्यवहार के साथ शहर को स्वच्छ रखने में सहभागिता दें।अंत में नगर निगम हरिद्वार ने दोहराया कि शहर की स्वच्छता के साथ-साथ सामाजिक मर्यादा और सार्वजनिक शालीनता की रक्षा उसकी प्राथमिकता है। स्वच्छता के नाम पर किसी भी प्रकार की अभद्रता, भड़काऊ या अपमानजनक भाषा किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगी, और इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!