January 28, 2026

मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में 2027 की आहट, करतार सिंह भड़ाना की सक्रियता से गर्माया सियासी माहौल

(ब्योरो – रिपोर्ट – दिलशाद खान।KNEWS18)

मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2027 के चुनाव की आहट के साथ ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। क्षेत्र में नेताओं की सक्रियता बढ़ने लगी है और राजनीतिक समीकरण नए सिरे से आकार लेते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में हरियाणा के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना की सक्रिय मौजूदगी ने मंगलौर की राजनीति में नई ऊर्जा भर दी है। नारसन स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक भव्य धन्यवाद कार्यक्रम में भड़ाना ने ठोई, कागावाली, गोपालपुर और नाथूखेड़ी गांवों के ग्रामीणों को सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों की गूंज, फूल-मालाओं और जोशीले नारों के साथ करतार सिंह भड़ाना का जोरदार स्वागत किया। भारी जनसमर्थन और स्नेह से अभिभूत भड़ाना इस दौरान भावुक नजर आए। मंच से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे स्वयं को किसी पद या कुर्सी का दावेदार नहीं, बल्कि जनता के बीच एक बेटे और भाई के रूप में देखते हैं। उनके शब्दों में, “विधायक का पद मेरे लिए कोई बड़ा लक्ष्य नहीं है, मेरे लिए सबसे बड़ी बात जनता की सेवा और उनका विश्वास है।”
करतार सिंह भड़ाना ने स्पष्ट किया कि राजनीति उनके लिए सत्ता पाने का साधन नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम है। उन्होंने कहा कि मंगलौर की जनता ने उन्हें जो प्रेम, सम्मान और विश्वास दिया है, उसे वे हजार गुना बढ़ाकर लौटाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। भड़ाना ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख में वे हमेशा साथ खड़े रहेंगे और अंतिम सांस तक जनसेवा के अपने संकल्प पर अडिग रहेंगे।
अपने संबोधन में भड़ाना ने विकास के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि मंगलौर विधानसभा क्षेत्र को विकास के नए आयामों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। रोजगार सृजन, शिक्षा का स्तर सुधारना, युवाओं को बेहतर अवसर देना और बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है। मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में 2027 की आहट, करतार सिंह भड़ाना की सक्रियता से गर्माया सियासी माहौल
मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। चुनाव भले अभी दूर हों, लेकिन नेताओं की सक्रियता और जनसंपर्क कार्यक्रमों से यह साफ संकेत मिलने लगे हैं कि क्षेत्र में सियासी जमीन मजबूत करने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में हरियाणा के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने मंगलौर क्षेत्र में अपनी सक्रिय मौजूदगी दर्ज कराते हुए राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है।
नारसन स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक भव्य धन्यवाद कार्यक्रम में करतार सिंह भड़ाना ने ठोई, कागावाली, गोपालपुर और नाथूखेड़ी गांवों के ग्रामीणों को सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी रही, जिससे आयोजन एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा गया। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और जोरदार नारों के साथ भड़ाना का गर्मजोशी से स्वागत किया।
भारी जनसमर्थन और स्नेह से अभिभूत करतार सिंह भड़ाना इस अवसर पर भावुक नजर आए। मंच से अपने संबोधन में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विधायक का पद उनके लिए कोई बड़ा लक्ष्य नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं यहां किसी पद की चाह में नहीं आया हूं, बल्कि जनता के बीच एक बेटे और भाई के रूप में सेवा करने आया हूं।” भड़ाना ने कहा कि राजनीति उनके लिए सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि समाज सेवा का रास्ता है।
उन्होंने मंगलौर की जनता द्वारा मिले प्रेम, सम्मान और विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस विश्वास को हजार गुना बढ़ाकर लौटाने का प्रयास करेंगे। भड़ाना ने भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र के लोगों के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे और अंतिम सांस तक जनसेवा के संकल्प से पीछे नहीं हटेंगे।
अपने संबोधन में भड़ाना ने विकास को प्राथमिक एजेंडा बताया। उन्होंने कहा कि मंगलौर विधानसभा क्षेत्र को विकास के नए आयामों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है। रोजगार सृजन, युवाओं के लिए बेहतर अवसर, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विकास केवल घोषणाओं से नहीं, बल्कि जमीन पर काम करके दिखाना होगा।
कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी भड़ाना के प्रति अपना समर्थन खुलकर व्यक्त किया। लोगों का कहना था कि लंबे समय बाद क्षेत्र में ऐसा नेता सामने आया है जो जमीन से जुड़कर जनता की बात सुन रहा है और समस्याओं को समझ रहा है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि भड़ाना के अनुभव और नेतृत्व से मंगलौर क्षेत्र को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
कुल मिलाकर, यह धन्यवाद कार्यक्रम केवल एक सम्मान समारोह नहीं रहा, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले करतार सिंह भड़ाना की मजबूत राजनीतिक उपस्थिति और बढ़ते जनसमर्थन का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है। मंगलौर की राजनीति में यह कार्यक्रम नई चर्चा, नए समीकरण और नई संभावनाओं की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!