January 28, 2026

बिशम्भर सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट का 23वाँ स्थापना दिवस श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया गया

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। रूपचंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित बिशम्भर सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, रुड़की में संस्थान का 23वाँ स्थापना दिवस बड़े उत्साह, श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर पूरे परिसर का वातावरण उत्सवी रंगों से सराबोर रहा और शिक्षक–छात्र परिवार ने मिलकर संस्थान की उपलब्धियों एवं गौरवशाली यात्रा को याद किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत हवन-पूजन के साथ किया गया। संस्थान परिवार, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने हवन में आहुतियां अर्पित कर संस्थान की उन्नति, समृद्धि और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके बाद केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसने समारोह की गरिमा और उत्साह में और अधिक वृद्धि कर दी। स्थापना दिवस के इस सुखद क्षण पर सभी के चेहरों पर खुशी और गर्व साफ झलक रहा था।
समारोह में विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और दर्शकों का मन मोह लिया। छात्रों की सृजनात्मकता और आत्मविश्वास ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया और सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। युवा प्रतिभाओं के प्रदर्शन ने यह संदेश दिया कि संस्थान केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि सर्वांगीण विकास का भी मजबूत मंच है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि बिशम्भर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट पिछले 23 वर्षों से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, संस्कार और अनुशासन को अपना मूलमंत्र मानते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि समाज के लिए जिम्मेदार, संवेदी और सक्षम नागरिक तैयार करना है, जो राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्थान की निरंतर प्रगति टीमवर्क, शिक्षकों की निष्ठा और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में संस्थान शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार, आधुनिक प्रयोगशालाओं, अत्याधुनिक संसाधनों और नवाचार आधारित शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं, मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बदलते वैश्विक परिवेश में तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा का महत्व तेजी से बढ़ा है। संस्थान का लक्ष्य विद्यार्थियों को रोजगारपरक, कौशल आधारित तथा उद्यमिता उन्मुख शिक्षा प्रदान करना है, जिससे वे नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है और उन्हें सशक्त बनाना हमारा प्रमुख दायित्व है।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया। स्थापना दिवस समारोह ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि बिशम्भर सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता, नवाचार और संस्कारों का सशक्त केंद्र बनकर निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर शाहजेब आलम, दिवाकर जैन, शाहीन, विशाल सैनी, शिवानी, विपुल गुप्ता, आबाद, शबनम, प्रवीण कुमार, सुधीर सैनी, रुचि, सुनील चौधरी, सोनी, आयुषी शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!