January 28, 2026

अंकित हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग मंगलौर में कांग्रेस का विशाल कैंडल मार्च,उमड़ा जनसैलाब

(ब्योरो – दिलशाद खान। KNEWS18)

मंगलौर में अंकिता हत्याकांड को लेकर सियासी माहौल उस समय और गरमा गया, जब निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने विशाल कैंडल मार्च निकाला। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्वयं मंगलौर पहुंचे और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए सीबीआई जांच की जोरदार मांग की। देर शाम निकाले गए इस कैंडल मार्च में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, समर्थकों और नगर पालिका के सभी सभासदों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।


कैंडल मार्च के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार इस मामले में सच्चाई सामने लाने के बजाय वीआईपी लोगों को बचाने में लगी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने अधिकारियों के माध्यम से उलटे-सीधे बयान दिलवाकर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। हरीश रावत ने स्पष्ट कहा कि अंकिता हत्याकांड की निष्पक्ष जांच केवल सीबीआई से ही संभव है और जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और सरकार को इस मामले में संवेदनशीलता और सख्ती दोनों दिखानी चाहिए।
कैंडल मार्च का नेतृत्व कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार जात्ति, नगर पालिका अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी, राव शेर मोहम्मद, राव आफाक, शमशाद चेयरमैन, रुड़की महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट, जितेंद्र चौधरी और सचिन चौधरी ने किया। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हाथों में मोमबत्तियां लेकर मृतक अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और सरकार आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है, जबकि पीड़ित परिवार को अब तक न्याय नहीं मिला है। विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं कराई गई, तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी और सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी ने भी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता का भरोसा न्याय व्यवस्था से लगातार उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कैंडल मार्च केवल श्रद्धांजलि कार्यक्रम नहीं, बल्कि न्याय की लड़ाई है, जिसे कांग्रेस अंतिम सांस तक लड़ेगी।
कैंडल मार्च के दौरान पूरा मंगलौर कस्बा सरकार विरोधी नारों से गूंज उठा। आम जनता में भी इस हत्याकांड को लेकर गहरा आक्रोश देखने को मिला। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मांग की कि अंकिता हत्याकांड की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता मीर हसन, राव प्रवेज, पूर्व अध्यक्ष चौधरी इस्लाम, एहसान, सभासद अफजल, परवेज नंबरदार, शहजाद,नवाज़, विपिन जैन, ज़हीर खांन, शमीम अंसारी, अय्यूब अंसारी, बाबू मुंबईया, बाबू, इक़बाल, मोहम्मद इक़बाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!