रुड़की में टाटा सिएरा का भव्य शुभारंभ, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधायक प्रदीप बत्रा ने किया उद्घाटन

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की शहर में आज ऑटोमोबाइल प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई, जब रुड़की-मंगलौर रोड स्थित मोहित संगल के शोरूम मिडास मोटर्स पर टाटा मोटर्स की प्रतिष्ठित एसयूवी टाटा सिएरा की भव्य लॉन्चिंग बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान शोरूम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। शोरूम संचालक की ओर से दोनों अतिथियों का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम मेयर अनीता अग्रवाल और जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे, जिन्हें शोरूम प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।
लॉन्चिंग के दौरान जैसे ही टाटा सिएरा से पर्दा उठा, वैसे ही इसके आधुनिक और प्रीमियम फीचर्स ने उपस्थित लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। नई टाटा सिएरा में अत्याधुनिक तकनीक, दमदार डिजाइन और मजबूत बनावट देखने को मिलती है। यह कार खासतौर पर युवाओं के साथ-साथ परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि टाटा जैसी विश्वसनीय कंपनी का नया मॉडल रुड़की में लॉन्च होना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इससे न केवल ग्राहकों को बेहतर विकल्प मिलेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं विधायक प्रदीप बत्रा ने मिडास मोटर्स की टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस यह गाड़ी आने वाले समय में युवाओं की पहली पसंद बनेगी।
मिडास मोटर्स के शोरूम संचालक मोहित संगल ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टेस्ट ड्राइव, बेहतर ग्राहक सेवा और आकर्षक ऑफर्स की पूरी व्यवस्था की गई है। लॉन्च के पहले ही दिन टाटा सिएरा को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
शोरूम के सेल्स मैनेजर मनीष धस्माना ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉन्चिंग के साथ ही 15 से 20 बुकिंग हो चुकी हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि यह कार ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। उन्होंने बताया कि टाटा सिएरा की सबसे बड़ी खासियत अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा सनरूफ है। इसके अलावा बड़ी टच स्क्रीन दी गई है, जिसे ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि कार की सभी सीटें और ऐसी पूरी तरह से एडजस्टेबल हैं, जिससे यात्रियों को लंबी यात्रा में भी आरामदायक अनुभव मिलेगा।भी कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराना टाटा सिएरा की एक बड़ी खासियत है। मनीष धस्माना ने कहा कि जिस ग्राहक की बुकिंग पहले होगी, उसे गाड़ी की डिलीवरी भी पहले दी जाएगी।
नए साल के अवसर पर ग्राहकों को बेहतर विकल्प देने के उद्देश्य से टाटा सिएरा की लॉन्चिंग की गई है, जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कुल मिलाकर, मिडास मोटर्स, रुड़की में टाटा सिएरा का यह भव्य शुभारंभ शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
इस मौके पर ऑनर मोहित संगल, जीएम अभी गुप्ता टीम लीडर हिमालय त्यागी व सेल्स मैनेजर मनीष धस्माना आदि मौजूद रहे ।

