January 27, 2026

धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और मॉडल जनपद बनाने की दिशा में महा स्वच्छता अभियान, धरातल पर दिखने लगा असर

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

धर्मनगरी को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर जनपद बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देशन एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में जनपदभर में नववर्ष के अवसर पर महा स्वच्छता अभियान निरंतर जारी है। यह अभियान पिछले एक माह 16 दिनों से लगातार चलाया जा रहा है, जिसकी स्वयं जिलाधिकारी द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। अभियान का सकारात्मक असर अब धरातल पर साफ दिखाई देने लगा है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन का रूप दें। उन्होंने कहा कि नववर्ष पर सभी नागरिक संकल्प लें कि अपने घर, आंगन, आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखेंगे और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधियों, धार्मिक संस्थाओं एवं गैर सरकारी संगठनों से भी अभियान में पूर्ण सहयोग का आह्वान किया। जिला प्रशासन का स्पष्ट संदेश है—“साफ स्वच्छ हो जनपद हमारा।”
आज चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने बताया कि बीएचईएल क्षेत्रांतर्गत आकांक्षा स्कूल, सेक्टर-01 एवं मध्य मार्ग पर भेल टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया तथा एकत्रित कूड़े का उचित निस्तारण किया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग, एनएचएआई एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा भी अपनी-अपनी सड़कों पर सफाई कार्य किया गया। अधिशासी अभियंता एनएचएआई अतुल शर्मा ने बताया कि दूधाधारी फ्लाईओवर एवं एनएच-74 क्षेत्र में साफ-सफाई कराई गई। वहीं अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग सुरेश तोमर ने लक्सर क्षेत्र एवं एनएच-334 के अंतर्गत सफाई कार्य कराए जाने की जानकारी दी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक वर्मा ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में फोर लेन सड़क के किनारे व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग भी इस अभियान में निरंतर योगदान दे रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने बताया कि एकम्स कंपनी के माली के सहयोग से आपदा टीम द्वारा कार्यालय परिसर एवं बाहर रेलिंग में उगी झाड़ियों की कटान कर साफ-सफाई कराई गई।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी खंड विकास अधिकारियों द्वारा अभियान को गति दी गई। खंड विकास अधिकारी नारसन ने ग्राम कोतवाल आलमपुरा, लखनौता, मखदूमपुर सहित अन्य क्षेत्रों में सड़क किनारे पड़ी मिट्टी उठाने एवं सफाई कराने की जानकारी दी। वहीं खंड विकास अधिकारी रुड़की ने सोहलपुर गढ़ा क्षेत्र में सफाई कार्य कराए जाने की पुष्टि की।
उद्योग विभाग के महाप्रबंधक उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि रायपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में नालियों की सफाई के साथ व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर, क्लीन एवं मॉडल जनपद के रूप में विकसित किया जाए, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!