आईपीएल टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल में दौलतपुर की जीत पर जशन, चेयरमैन मनोज सैनी ने किया सम्मानित

(ब्योरो रिपोर्ट:दिलशाद खान।KNEWS18)
इमलीखेड़ा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेल प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा। शानदार प्रदर्शन करते हुए दौलतपुर की टीम ने खिताब अपने नाम किया, जबकि इब्राहिमपुर की टीम उपविजेता रही। नगर पंचायत इमलीखेड़ा के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर इब्राहिमपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवर में 181 रन का मजबूत लक्ष्य दौलतपुर के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दौलतपुर की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए मात्र 13 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट जीत लिया।
दौलतपुर टीम की जीत में कप्तान विनय गिरी और विपुल के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों का सराहनीय योगदान रहा। विजेता टीम को ₹31,000 की प्रथम पुरस्कार राशि प्रदान की गई, जबकि उपविजेता इब्राहिमपुर टीम को ₹15,000 की पुरस्कार राशि दी गई।
समापन समारोह में नगर पंचायत इमलीखेड़ा के चेयरमैन मनोज सैनी ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
दौलतपुर टीम की जीत के बाद खिलाड़ियों और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विजेता टीम ने डीजे की धुन पर जमकर जश्न मनाया और नाचते-गाते अपने गांव पहुंची, जहां ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर टीम को जीत की बधाई दी।
इस मौके पर चेयरमैन मनोज सैनी ने विजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि दौलतपुर टीम के लगभग आठ खिलाड़ी उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हैं, जिन्होंने ड्यूटी के साथ-साथ आज मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने युवाओं से खेलों के साथ-साथ भर्ती की तैयारी पर भी ध्यान देने की अपील की और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मनोज सैनी ने यह भी कहा कि नगर पंचायत इमलीखेड़ा क्षेत्र में एक स्टेडियम बनाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने विश्वास जताया कि अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमें आगे चलकर बड़े मंच, यहां तक कि आईपीएल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी।
इस अवसर पर इमलीखेड़ा प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को भी शुभकामनाएं दी गईं। आयोजन को सफल बनाने में अर्जुन सैनी, नितिन सैनी, गौरव सैनी, रोहित पाल, अंकुर पाल, मोहित सैनी, अवनीश गौतम, लक्की सैनी, अमन सैनी सहित सभी सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

