December 24, 2025

ग्राम लिबरहेड़ी के कबाड़ गोदाम में भीषण आग, फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

फायर स्टेशन रुड़की की त्वरित कार्रवाई और साहसिक प्रयासों से 24 दिसंबर 2025 की देर शाम ग्राम लिबरहेडी, थाना मंगलौर क्षेत्र में एक बड़े अग्निकांड को समय रहते काबू में कर लिया गया। खुले मैदान में स्थित सोनू ट्रेडर्स के कबाड़ गोदाम में अचानक भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन फायर यूनिट की सूझबूझ से आग को फैलने से रोकते हुए एक बड़े हादसे को टाल दिया गया।
फायर स्टेशन रुड़की को यह सूचना शाम 7 बजकर 17 मिनट पर कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी रुड़की बंश नारायण यादव के नेतृत्व में फायर यूनिट रुड़की और मंगलौर की टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि कबाड़ गोदाम के खुले परिसर में रखे प्लास्टिक, रबर और अन्य ज्वलनशील कबाड़ में आग तेजी से फैल चुकी थी और ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीन फायर टैंकरों को मौके पर लगाया गया और होज पाइप फैलाकर लगातार पंपिंग के माध्यम से आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। घने कोहरे, कड़कड़ाती ठंड और धुएं से भरे वातावरण के बीच फायर कर्मियों ने पूरी हिम्मत और लगन के साथ चारों दिशाओं से पानी की बौछारें कीं। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया।
आग की चपेट में गोदाम के खुले मैदान में रखा भारी मात्रा में प्लास्टिक और अन्य कबाड़ जलकर खाक हो गया। हालांकि फायर यूनिट की सतर्कता के कारण आग पास में स्थित आवासीय भवनों तक नहीं पहुंच सकी, जिससे एक बड़ी जनहानि और संपत्ति नुकसान से बचाव हो गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण गोदाम के पास से गुजर रही विद्युत लाइन के तारों का आपस में टकराना बताया जा रहा है, जिससे निकली चिंगारी ने कबाड़ में आग पकड़ ली। घटना के समय कबाड़ गोदाम के स्वामी शमशाद पुत्र शागीर निवासी लिबरहेडी अपने परिजनों के साथ मौके पर मौजूद रहे। कोतवाली मंगलौर से हेड कांस्टेबल 303 विकास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर तैनात रहे और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।अग्निशमन कार्य पूर्ण होने के बाद अग्निशमन अधिकारी बंश नारायण यादव द्वारा गोदाम स्वामी को भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षा निर्देश और हिदायतें दी गईं। साथ ही घटना की पूरी जानकारी कंट्रोल रूम रुड़की एवं उच्च अधिकारियों को भी प्रेषित की गई।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अग्निशमन अधिकारी बंश नारायण यादव, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा व भगवती प्रसाद, चालक विपिन सिंह तोमर व मोहन सिंह नेगी, फायरमैन जगवीर सिंह, हरिश्चंद्र राणा व शंकर कुमार शामिल रहे। वहीं फायर यूनिट मंगलौर से चालक नरेंद्र सिंह तोमर तथा फायरमैन राजेंद्र सिंह गुरुंग और अभिषेक राज ने भी अहम भूमिका निभाई। स्थानीय लोगों ने फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई और बेहतर रिस्पांस टाइम की जमकर प्रशंसा की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!