बहादराबाद व रुड़की में अनाधिकृत निर्माण पर प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई, अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त और निर्माण सील
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
बहादराबाद व रुड़की में अनाधिकृत निर्माण पर प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई, अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त और निर्माण सील
रुड़की/बहादराबाद। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अनाधिकृत निर्माण और अवैध प्लॉटिंग के मामलों पर रोक लगाने के लिए प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बहादराबाद और रुड़की के दो अलग-अलग क्षेत्रों में नियमों की अनदेखी कर किए जा रहे निर्माण कार्यों के विरुद्ध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई। प्राधिकरण को मिली शिकायतों और जांच के आधार पर बहादराबाद क्षेत्र में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के सामने, केयर कॉलेज से पहले रोहलकी रोड पर जयप्रकाश चौहान द्वारा अनाधिकृत रूप से प्लॉटिंग किए जाने की पुष्टि हुई। बिना किसी स्वीकृत मानचित्र और आवश्यक अनुमति के की जा रही इस अवैध प्लॉटिंग को लेकर प्राधिकरण द्वारा पूर्व में कई बार मौखिक व लिखित निर्देश दिए गए थे, लेकिन संबंधित व्यक्ति द्वारा निर्माण गतिविधियां लगातार जारी रखी गईं।
इसी प्रकार रुड़की के पश्चिमी अंबर तालाब क्षेत्र में रविंद्र कुमार द्वारा बिना स्वीकृत मानचित्र के अनाधिकृत निर्माण कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि निर्माण कार्य नियमों के विपरीत था और उसे तत्काल रोके जाने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके, निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया।
निरंतर चेतावनियों की अनदेखी को गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण ने दोनों मामलों में सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया। बहादराबाद में जयप्रकाश चौहान द्वारा की जा रही अवैध प्लॉटिंग को जेसीबी मशीन और पुलिस बल की सहायता से ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। वहीं, रुड़की के पश्चिमी अंबर तालाब क्षेत्र में रविंद्र कुमार के अनाधिकृत निर्माण कार्य को पुलिस बल की उपस्थिति में सील कर दिया गया।
प्राधिकरण अधिकारियों ने मौके पर मौजूद अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य आगे न किया जाए। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया तो और अधिक कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।प्राधिकरण का कहना है कि क्षेत्र में नियोजित विकास और नागरिक सुविधाओं को बनाए रखने के लिए अनाधिकृत निर्माण पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है। अवैध प्लॉटिंग और निर्माण न केवल शहरी नियोजन को प्रभावित करते हैं, बल्कि भविष्य में जलभराव, यातायात, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न करते हैं।
प्राधिकरण ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले मानचित्र स्वीकृति और अन्य आवश्यक अनुमतियां अवश्य प्राप्त करें। यदि कहीं भी अनाधिकृत निर्माण या प्लॉटिंग की जानकारी मिले तो उसे तत्काल प्राधिकरण के संज्ञान में लाएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।



