खंभे से बांधकर महिला से मारपीट: वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना पर हरिद्वार पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए महिला के साथ मारपीट करने वाले 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला कोतवाली रानीपुर क्षेत्र का है, जहां एक महिला को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो सामने आते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया।
दिनांक 20 दिसंबर 2025 को सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की जांच करने पर पता चला कि घटना लेबर कॉलोनी, सेक्टर-02, बीएचईएल क्षेत्र की है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक महिला को खंभे से बांधकर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इस अमानवीय कृत्य से समाज में गलत संदेश गया, जिस पर पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लिया।
पीड़ित महिला के बेटे द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली रानीपुर में मुकदमा संख्या 495/2025 दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79, 117(4), 126(2), 127(2), 115(2), 352 और 351 के तहत मामला पंजीकृत किया। शिकायत मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसएसपी के निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक महिला सहित कुल 05 आरोपियों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल पुत्र मुन्दिका प्रसाद, इन्दर पुत्र मुन्दिका प्रसाद, राकेश पुत्र रामशरण, आशु पुत्र सोनू तथा एक महिला शामिल है। सभी आरोपी लेबर कॉलोनी, रानीपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
इस पूरे अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार ने किया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल कृपाल सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र राणा और महिला कांस्टेबल अनीता शामिल रहीं। पुलिस टीम की तत्परता और संवेदनशीलता के चलते आरोपियों को जल्द हिरासत में लिया जा सका, जिससे पीड़ित परिवार को कुछ हद तक राहत मिली है।
हरिद्वार पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर पुलिस की सख्त नजर है और इस तरह की घटनाओं में दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।



