December 22, 2025

रुड़की के सोत मोहल्ला–वर्ल्ड बैंक कॉलोनी रोड का चौड़ीकरण शुरू, जाम से मिलेगी निजात क्षेत्र में जशन का माहौल

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। रुड़की के सोत मोहल्ले में सौत बी चौकी के पास स्थित वर्ल्ड बैंक कॉलोनी रोड को लेकर पिछले लंबे समय से चला आ रहा सड़क विवाद आखिरकार समाप्त हो गया है। प्रशासन की सक्रिय पहल, मौके पर की गई पैमाइश और चूना मार्किंग के बाद सड़क चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। जैसे ही ठेकेदार द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया गया क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी और सभी ने राहत की सांस ली और खुशी का इज़हार किया। इस अवसर पर आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद रहे, जिनके चेहरों पर लंबे समय बाद संतोष और उत्साह साफ नजर आया।


सोत मोहल्ले से गंगनहर को जोड़ने वाली यह सड़क लंबे समय से विवाद और परेशानी का कारण बनी हुई थी। सड़क संकरी होने के कारण यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। खासतौर पर स्कूल और कॉलेज आने-जाने वाले छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और स्थानीय निवासियों को घंटों जाम में फंसना पड़ता था। कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी थीं, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था। सड़क चौड़ीकरण को लेकर मामला इतना बढ़ गया था कि स्थानीय लोगों के बीच तनाव और टकराव की स्थिति तक बन गई थी।
तनाव की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। तहसीलदार विकास अवस्थी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से सीधी बातचीत की। प्रशासन की मौजूदगी में सड़क की विधिवत पैमाइश की गई और चूना मार्किंग के जरिए यह स्पष्ट किया गया कि सड़क का वास्तविक चौड़ीकरण किस सीमा तक किया जाएगा। इस निष्पक्ष कार्रवाई से लोगों में भरोसा जगा और विवाद धीरे-धीरे शांत होता नजर आया।
तहसीलदार विकास अवस्थी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य किसी के साथ अन्याय करना नहीं है। नियमों के तहत सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा ताकि आम जनता को राहत मिल सके। वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय पार्षद टोनी रॉय ने इसे जनता की बड़ी जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई पिछले चार साल से चल रही थी, लेकिन जनता की एकजुटता और प्रशासन की निष्पक्ष कार्रवाई से आज इसका समाधान संभव हो सका है। सड़क चौड़ी होने से क्षेत्र के लोगों को जाम, दुर्घटनाओं और असुविधाओं से बड़ी राहत मिलेगी।
सड़क चौड़ीकरण के इस प्रयास में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की अहम भूमिका भी सामने आई है। सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा स्थानीय लोगों के बीच पहुंचे, जहां पार्षद टोनी उर्फ संजीव और क्षेत्रवासियों ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। विधायक बत्रा ने सड़क चौड़ीकरण के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और ठेकेदार को कार्य को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी “सबका साथ, सबका विकास” के सिद्धांत पर काम कर रही है। यह सड़क चौड़ीकरण भी उन्हीं प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता की मेहनत और धैर्य की है, जो बार-बार अपनी समस्या लेकर उनके पास आते रहे आगे भी वे जनता के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।
स्थानीय लोगों ने इस समाधान का श्रेय रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, खानपुर विधायक उमेश कुमार और फीनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन चेरब जैन को भी दिया। फिलहाल प्रशासन की पहल से सड़क विवाद पर विराम लग चुका है और क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा होगा, जिससे उन्हें स्थायी रूप से जाम की समस्या से निजात मिलेगी।इस 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!