December 22, 2025

रुड़की में शहीद भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी का रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में रक्तवीरों ने किया रक्तदान

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। शहीद भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रामनगर स्थित गुरुद्वारे में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान किया और मानवता के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों, विशेषकर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना रहा।
रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी देहात शेखर चंद सुयाल उपस्थित रहे। उन्होंने शहीद भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए इसे जनहित में किया गया एक सराहनीय और महान कार्य बताया। एसपी देहात ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है, क्योंकि इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को शुभकामनाएं दीं और समाज के अन्य लोगों से भी इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
कार्यक्रम में पूर्व मेयर गौरव गोयल ने भी शिरकत की। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान एक अत्यंत पुनीत कार्य है। इससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल पाता है और कई बार यह किसी के जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर बन जाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस तरह के सामाजिक कार्यों में आगे आकर समाज के लिए प्रेरणा बनना चाहिए।
संस्था के अध्यक्ष गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को सरकार की ओर से फ्री ऑफ कॉस्ट ब्लड उपलब्ध कराया जाता है। इसी उद्देश्य से संस्था वर्ष में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करती है, ताकि अधिक से अधिक रक्त संग्रह कर जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि “रक्तदान महादान है” और इस छोटे से प्रयास से हम अनेक बच्चों को नया जीवन दे सकते हैं।
संस्था के सतनाम सिंह और अमनदीप ने बताया कि शहीदी पर्व की शुरुआत पर प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। यह शिविर सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत की स्मृति में लगाया जाता है। उनका कहना था कि शहादत और सेवा की भावना से प्रेरित होकर समाज सेवा करना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
संगठन की सचिव शिल्पी सिंह ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए। इससे न केवल किसी जरूरतमंद को जीवन मिलता है, बल्कि रक्तदान करने वाले को भी अपने स्वास्थ्य की जानकारी मिलती है और कई बीमारियों का समय रहते पता चल जाता है।
इस अवसर पर राजेश तिवारी, अजीत सिंह, अनुज शर्मा, अमनदीप सिंह, राजीव चौधरी, अनिकेत पाल, अंकित कुमार, दीपा, सन्नी, सिमरनजीत सिंह, हिमानी, रजनी और निखिल सेठी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा सभी रक्तवीरों को सम्मान पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!