ग्राम सलेमपुर मेहदूद में बुद्ध जीवन संरक्षण ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार जनपद की तहसील बहादराबाद अंतर्गत ग्राम सलेमपुर मेहदूद में आज दिनांक 21 दिसंबर 2025 को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर बुद्ध जीवन संरक्षण ट्रस्ट (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था।शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य समस्याओं की जांच कराई। इस दौरान मरीजों को बिना किसी शुल्क के चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया। शिविर में विशेष रूप से जोड़ों का दर्द, गैस की समस्या, कमर दर्द, गर्दन दर्द, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, एसीडिटी, शुगर, पैरालिसिस और थायराइड जैसी आम लेकिन गंभीर बीमारियों की जांच और इलाज किया गया।चिकित्सा शिविर में अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं। डॉ. सुभाष चंद, सत्यम कुमार पनियाला, रश्मि भटनागर, उपासना सिंह, मुकुल सैनी एवं विशेष सिंह सागर ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित दवाइयां और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सुझाव दिए। डॉक्टरों ने ग्रामीणों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, समय-समय पर जांच कराने और बीमारी के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करने की सलाह भी दी।शिविर में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। कई ग्रामीणों ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे नियमित रूप से डॉक्टर तक नहीं पहुंच पाते, ऐसे में इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं।शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। नौशाद हाशमी, रियासत अली, अकरम अली, मोनू कुमार, शकील अहमद, शादाब, दीपक कुमार एवं राज बिलाल सहित अन्य सहयोगियों ने व्यवस्थाओं को संभालते हुए शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।इस अवसर पर बुद्ध जीवन संरक्षण ट्रस्ट (रजि.) के अध्यक्ष सुभाष चंद ने कहा कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह के निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाता रहेगा, ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर उपचार मिल सके।ग्रामीणों ने ट्रस्ट और डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे शिविरों के नियमित आयोजन की मांग की। कुल मिलाकर यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।



