हरिद्वार में यातायात व्यवस्था सुधारने को पुलिस का सख्त अभियान, 24 विक्रम/टैम्पो सीज, 26 का चालान
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और आम जनता को हो रही परेशानियों से राहत दिलाने के उद्देश्य से हरिद्वार पुलिस द्वारा शनिवार को कोतवाली नगर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान रोडवेज बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन के बाहर अव्यवस्थित ढंग से खड़े होकर जाम लगाने वाले विक्रम और टैम्पो चालकों के खिलाफ संचालित किया गया।
पुलिस के अनुसार रोडवेज बस अड्डा, रेलवे गेट और आसपास के क्षेत्रों में आए दिन टैम्पो और विक्रम चालक सवारियों को बैठाने के लिए सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े कर देते थे। इससे न केवल यातायात बाधित होता था, बल्कि स्थानीय नागरिकों और हरिद्वार आने वाले यात्रियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। कई बार इस कारण लंबा जाम लग जाता था, जिससे आपातकालीन सेवाओं और पैदल यात्रियों को भी परेशानी होती थी।
इन लगातार मिल रही शिकायतों और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा-निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के नेतृत्व में शनिवार दिनांक 20 दिसंबर 2025 को एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा शिवमूर्ति चौक से लेकर रोडवेज बस अड्डा और रेलवे गेट तक विक्रम और टैम्पो चालकों के विरुद्ध व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने पाया कि कई वाहन चालक न केवल गलत स्थानों पर वाहन खड़े कर यातायात बाधित कर रहे थे, बल्कि कुछ वाहन अवैध रूप से भी संचालित किए जा रहे थे। मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 24 विक्रम/टैम्पो को सीज किया गया। इसके साथ ही 26 विक्रम/टैम्पो चालकों का मौके पर ही नकद चालान किया गया, जिनसे कुल ₹13,000 की संयोजन शुल्क की वसूली की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और शहर में अनुशासन स्थापित करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने टैम्पो और विक्रम चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही वाहन खड़े करें, यातायात नियमों का पालन करें और सवारियों की सुरक्षा के साथ-साथ शहर की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें। वहीं स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि ऐसे अभियानों से हरिद्वार में जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी।



