December 21, 2025

हरिद्वार पुलिस का ‘ऑपरेशन कालनेमि’: ढोंगी बाबाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 07 बेहरुपी बाबा गिरफ्तार

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार पुलिस का ‘ऑपरेशन कालनेमि’: ढोंगी बाबाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 07 बेहरुपी बाबा गिरफ्तार
हरिद्वार। धार्मिक आस्था और आध्यात्म की भूमि कहे जाने वाले हरिद्वार में लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन कालनेमि के तहत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने साधु-संतों के भेष में तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और पाखंड का प्रदर्शन कर आमजन व यात्रियों को गुमराह करने वाले 07 बेहरुपी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिनांक 20 दिसंबर 2025 को थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के दौरान की गई।पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान यह पाया गया कि कुछ व्यक्ति बाबा के वेश में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर तंत्र-मंत्र एवं जादू-टोने की कलाओं का प्रदर्शन कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। इनके आसपास भारी भीड़ एकत्र हो रही थी, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने और किसी भी समय स्थिति के उग्र होने की आशंका बनी हुई थी। धार्मिक भावनाओं को भड़काने और यात्रियों को भ्रमित करने की इस गतिविधि को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और सभी 07 बेहरुपी बाबाओं को धारा 172(2) बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में पीर मोहम्मद शाह (60 वर्ष), रमेश गिरी (67 वर्ष), मनोज (40 वर्ष), सनी कुमार देव (47 वर्ष), चंदन सिंह, अशोक कुमार (45 वर्ष) तथा रतन वीर सिंह (45 वर्ष) शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग राज्यों और जनपदों के निवासी हैं, जो हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थल पर बाबा के भेष में रहकर भोले-भाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को अपने कथित चमत्कारों से प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे।
हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन कालनेमि का मुख्य उद्देश्य धार्मिक आस्था की आड़ में ठगी, पाखंड, अंधविश्वास और अवैध गतिविधियों को रोकना है। पुलिस का मानना है कि ऐसे ढोंगी बाबाओं की वजह से न केवल लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, बल्कि समाज में भ्रम और अशांति का माहौल भी बनता है। इसलिए इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई आवश्यक है।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के ढोंगी साधु या बाबा के झांसे में न आएं। यदि कहीं भी तंत्र-मंत्र, जादू-टोना या संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस अभियान को सफल बनाने में उप निरीक्षक समीप पाण्डेय, अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार, कांस्टेबल अरुण कोटला, अंकुर चौधरी, महावीर पुण्डीर एवं दिनेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि धार्मिक नगरी की पवित्रता, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऑपरेशन कालनेमि आगे भी लगातार जारी रहेगा और पाखंड फैलाने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!