रुड़की में ARTO की बड़ी कार्रवाई: बिना अनुमति नंबर प्लेट बेचने वालों की खैर नहीं,नंबर प्लेटें जब्त
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। शहर में फर्जी और अनधिकृत नंबर प्लेट बनाने के बढ़ते मामलों ने परिवहन विभाग को कड़ी कार्रवाई करने के लिए मजबूर कर दिया है। कई दिनों से लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर आज सिविल लाइन्स के चौपाटी बाजार क्षेत्र में ARTO एल्विन रोक्सि के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने अचानक छापामार अभियान चलाया। इस अभियान ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया, क्योंकि कई दुकानों पर नियमों का उल्लंघन खुले तौर पर देखने को मिला।फर्जी नंबर प्लेटों का इस्तेमाल न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए भी गंभीर चुनौती पैदा करता है। इसी खतरे को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग कई दिनों से इन शिकायतों की जांच कर रहा था। जैसे ही सबूत पुख्ता हुए, विभाग ने बिना समय गंवाए आज अचानक कार्रवाई की। टीम ने चौपाटी बाजार में कई दुकानों की जांच की, जहां बिना अनुमति नंबर प्लेट तैयार किए जाने की पुष्टि हुई। मौके से कई फर्जी नंबर प्लेटें कब्जे में ली गईं, जिन्हें नियमों के विपरीत तैयार किया गया था।
ARTO एल्विन रोक्सि ने बताया कि विभाग को लंबे समय से क्षेत्र में फर्जी नंबर प्लेट की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे मामलों में नंबर प्लेट न केवल गलत फॉर्मेट में होती हैं, बल्कि हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) का भी पालन नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति बनाई जाने वाली ये नंबर प्लेटें वाहन मालिकों के लिए गंभीर कानूनी जोखिम पैदा करती हैं और इनका दुरुपयोग चोरी, अपराध या दुर्घटना के मामलों में पहचान छुपाने के लिए भी किया जा सकता है। इसलिए विभाग ने सख़्ती दिखाते हुए इस अभियान को शुरू किया है।उन्होंने आगे कहा कि जांच के दौरान कई दुकानदारों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई है कि वे तुरंत अनधिकृत नंबर प्लेट बनाना बंद करें। सभी दुकानों को निर्देश दिया गया है कि वे केवल अधिकृत एजेंसियों से प्राप्त हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट ही उपलब्ध कराएं। किसी भी दुकान पर नियमों का उल्लंघन पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ARTO ने यह भी स्पष्ट किया कि वाहन चालकों को भी मानक नियमों के अनुसार HSRP का ही उपयोग करना चाहिए। गलत या फर्जी नंबर प्लेट लगाने पर वाहन मालिकों पर भी चालान और मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि यह अभियान केवल शुरुआत है। आने वाले दिनों में परिवहन विभाग पूरे शहर में ऐसे छापामार अभियान लगातार चलाएगा। जिन क्षेत्रों में शिकायतें अधिक मिलेंगी, वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। विभाग का उद्देश्य न केवल फर्जी नंबर प्लेटों के नेटवर्क को खत्म करना है, बल्कि सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाना और अपराध की संभावनाओं को कम करना भी है।परिवहन विभाग की यह कार्रवाई शहर में फर्जी नंबर प्लेटों के बढ़ते दुरुपयोग पर बड़ा अंकुश लगाने वाला कदम माना जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने भी विभाग की इस पहल को सराहा है और उम्मीद जताई है कि इससे शहर में नियमों का पालन और अधिक सख्ती से होगा।



