रूड़की में यातायात सुधार को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक,शहर में नई पार्किंग व्यवस्था और वेन्डिंग जोन की जल्द होगी पहचान— दीपक रामचन्द्र शेट
(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रूड़की। शहर की यातायात व्यवस्था और बाजार प्रबंधन को सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में आज संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय, रूड़की में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री दीपक रामचन्द्र शेट, आईएएस ने की। इस बैठक में माननीय विधायक श्री प्रदीप बत्रा, नगर निगम के महापौर प्रतिनिधि श्री ललित अग्रवाल, तहसीलदार रूड़की, नगर निगम के SNA अधिकारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, एस.एच.ओ. सिविल लाइन्स सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक का मुख्य एजेंडा शहर की प्रमुख समस्याओं पर केंद्रित रहा— जिनमें पार्किंग व्यवस्था में सुधार, नए वेन्डिंग जोन की पहचान, ट्रैफिक लाइटों का संचालन, फल बाजार का पुनर्गठन, तथा अतिक्रमण निराकरण अभियान शामिल रहे।संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र शेट ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में बढ़ती पार्किंग समस्या को दूर करने के लिए वैकल्पिक स्थलों की शीघ्र पहचान की जाए, ताकि मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात पर दबाव कम हो सके। उन्होंने कहा कि असंगठित ठेलों और अस्थायी दुकानों के लिए नियोजित वेन्डिंग जोन विकसित किए जाएं, जिससे सड़कों पर अव्यवस्था न फैले और रेहड़ी-पटरी संचालकों को भी व्यवस्थित रूप से व्यापार करने का अवसर मिले।संयुक्त मजिस्ट्रेट ने यह भी स्पष्ट किया कि शहर में ट्रैफिक लाइटों को पुनः कार्यशील बनाया जाए और जहां आवश्यकता हो वहां नई ट्रैफिक लाइटें भी स्थापित की जाएं, ताकि यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही फल बाजार की पुनर्व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए, ताकि बाजार क्षेत्र में जाम और भीड़भाड़ की समस्या का समाधान हो सके।अतिक्रमण की समस्या पर बोलते हुए श्री शेट ने कहा कि नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है, बल्कि शहर की साफ-सफाई, सुरक्षा और यातायात को व्यवस्थित करना है।उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय और संयुक्त कार्ययोजना बनाकर काम करें, ताकि रूड़की शहर को एक सुव्यवस्थित, स्वच्छ और ट्रैफिक की दृष्टि से सुचारू शहर के रूप में विकसित किया जा सके।बैठक के अंत में विधायक प्रदीप बत्रा ने संयुक्त मजिस्ट्रेट के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रूड़की शहर के विकास के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बैठक में तय किए गए निर्णयों पर जल्द ही अमल किया जाएगा, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी।यह बैठक निश्चित रूप से रूड़की शहर को नए स्वरूप में ढालने और शहरी समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।



