November 9, 2025

राज्य स्थापना दिवस पर बिझौली में लगा निशुल्क मेडिकल कैंप और विशाल रक्तदान शिविर, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। ग्राम बिझौली में पूर्व प्रधान मोहम्मद इसराइल की चौपाल पर एक विशाल रक्तदान शिविर, नेत्र जांच तथा निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों का डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया और जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित कीं।कार्यक्रम के संयोजक एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बिझौली गांव में इस प्रकार का शिविर आयोजित करना मानव सेवा की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान पुण्य कार्य है, जो किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर ऐसे सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी आयोजन किए जाते रहते हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए शहरों में भटकना न पड़े।वरिष्ठ समाजसेविका एवं कांग्रेस नेत्री पूजा गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करना समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। पूजा गुप्ता ने कहा कि भविष्य में भी उनके द्वारा ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं घर के पास उपलब्ध हो सकें।कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों का परीक्षण किया। इस अवसर पर डॉक्टर अर्पित सैनी, डॉक्टर रामशुभग सैनी, डॉक्टर मोहम्मद शाबान, डॉक्टर तरुण त्यागी, डॉक्टर अनमोल और डॉक्टर अरमान ने मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया और दवाइयां वितरित कीं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। प्रमुख अतिथियों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता उदय सिंह पुंडीर, महिला कांग्रेस नेत्री उदय जैन, कांग्रेस नेता विकास त्यागी, हेमेंद्र चौधरी, सुशील कश्यप, बेनी प्रसाद सैनी, मनोज जयंत, प्रधान मीर हसन, समाजसेवी आदिल खरीदी, शमशाद चेयरमैन, जाकिर हुसैन, रईस अहमद, शकील अहमद, एरोज पुरी, सलमान, तुलसी देवी, रितु कांडयाल और संजीव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल रहे।कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल समाज में जागरूकता बढ़ती है बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा भी मिलती है। शिविर के सफल आयोजन से क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!