November 8, 2025

लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन को मिला रुड़की स्टेशन पर स्टॉपेज, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। नगर और आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक और गर्व से भर देने वाला साबित हुआ, जब लखनऊ से सहारनपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव रुड़की रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित किया गया। इस निर्णय से न केवल हरिद्वार जिले के यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि पश्चिमी उत्तराखंड के लिए यह विकास का एक नया अध्याय भी खोलेगा।सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस निर्णय पर प्रदेशवासियों और क्षेत्र के नागरिकों को हार्दिक बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेलवे विभाग आधुनिकता की दिशा में तेजी से अग्रसर है और वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेन का रुड़की में ठहराव यह दर्शाता है कि अब छोटे शहर भी देश के विकास में बराबर की भागीदारी निभा रहे हैं।राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि यह ठहराव यात्रियों के साथ-साथ रुड़की के औद्योगिक, शैक्षणिक और पर्यटन क्षेत्रों के लिए भी वरदान साबित होगा। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह और राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति ने भी प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय रुड़की सहित पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने कहा रुड़की रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होना पूरे क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण है, जिससे स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। यह निर्णय रुड़की को उत्तर भारत के प्रमुख शहरों से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा,सागर गोयल, रेलवे स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार, वाणिज्य निरीक्षक अजय तोमर, डॉ. अजय सुयाल, मनीष पाठक, रेलवे बोर्ड सदस्य प्रदीप कुमार, पूजा नंदा, धर्मवीर पिंकी, भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी, अभिषेक चंद्रा, सौरभ गुप्ता, भीम सिंह, पवन तोमर, प्रवीण संधू, अशोक आर्य, सुमित अग्रवाल, राजन गोयल, अनुराग त्यागी, गौरव कौशिक, अरविंद गौतम, एडवोकेट नवीन जैन, आशीष पंडित, सावित्री मंगला, अनुज अत्रे, रमेश भटेजा, सचिन गोदियाल, प्रमोद कुमार, निशिकांत गोयल और अनीस अहमद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!