लिटिल जीनियस प्ले-वे नर्सरी स्कूल” में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
सिविल लाइन्स स्थित “Little Genius Play-way Nursery School” में आज पहले सिख गुरु गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश उत्सव का आयोजन बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ किया गया। स्कूल परिसर को फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। वातावरण में भक्ति और सकारात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत शबद कीर्तन के साथ हुई, जिसमें बच्चों ने भक्ति भाव से गुरुवाणी का गायन किया। बच्चों की मासूम आवाज़ों में जब “सतनाम वाहेगुरु” की ध्वनि गूंजी तो पूरा स्कूल परिसर आध्यात्मिक माहौल में डूब गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों व बच्चों ने श्रद्धा के साथ सहभागिता की।

स्कूल की प्रिंसिपल एच. बी. कौर ने इस अवसर पर बच्चों को गुरु नानक देव के जीवन, उपदेशों और आदर्शों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने समाज में समानता, भाईचारा, सत्य और मानवता का संदेश दिया। उन्होंने अपने जीवन से यह सिखाया कि ईश्वर एक है और वह सबके भीतर विद्यमान है। गुरु नानक देव ने जात-पात, ऊंच-नीच और भेदभाव का विरोध किया और सभी को एकजुट होकर प्रेम, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। प्रिंसिपल कौर ने बच्चों से कहा कि उन्हें गुरु नानक देव के तीन मुख्य उपदेशों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए – “नाम जपो” (ईश्वर का स्मरण करो), “किरत करो” (ईमानदारी से कार्य करो) और “वंड छको” (अपना भोजन और कमाई दूसरों के साथ साझा करो)। उन्होंने बताया कि अगर हर बच्चा इन मूल्यों को अपनाएगा तो समाज में प्रेम, एकता और नैतिकता का विकास होगा। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया बच्चों ने प्रसाद ग्रहण कर गुरु नानक देव के आशीर्वाद का अनुभव किया। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ और शिक्षकगण उपस्थित रहे और सभी ने गुरु पर्व की शुभकामनाएं एक-दूसरे को दीं।लिटिल जीनियस प्ले-वे नर्सरी स्कूल द्वारा इस तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का उद्देश्य नन्हे बच्चों में आध्यात्मिक मूल्यों, नैतिक शिक्षाओं और भारतीय परंपराओं के प्रति आदर की भावना विकसित करना है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को न केवल भक्ति और सदाचार की सीख देते हैं, बल्कि उन्हें समाज में अच्छे नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करते हैं




