November 7, 2025

राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पतंजलि विश्वविद्यालय पहुंचकर लिया तैयारियों का जायज़ा

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार, 31 अक्टूबर 2025 – आगामी 02 नवम्बर को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित हरिद्वार दौरे और पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायज़ा लेने आज जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पतंजलि विश्वविद्यालय पहुंचकर विस्तृत निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, अतिथि सत्कार तथा प्रोटोकॉल व्यवस्था की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रोटोकॉल का हर स्तर पर पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या चूक न हो। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व 1 नवम्बर को संपूर्ण कार्यक्रम की रिहर्सल की जाए, ताकि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से समझ लें और कार्यक्रम के दिन किसी प्रकार की समस्या न आए।डीएम दीक्षित ने अधिकारियों से कहा कि रिहर्सल के दौरान यदि कोई भी कमी या तकनीकी समस्या सामने आती है तो उसे तुरंत सुधारने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित मानकों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप ही किए जाएं। वहीं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि सुरक्षा के हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान मार्ग व्यवस्थाएं, पार्किंग प्लान, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को पहले से तैयार रखा जाए।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल के मंच, बैठने की व्यवस्था, मीडिया कवरेज, बिजली आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा, स्वच्छता व्यवस्था और यातायात योजना की भी बारीकी से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन के समय जिले की छवि पूरे देश के समक्ष प्रस्तुत होगी, इसलिए सभी विभाग समन्वय बनाकर उत्कृष्ट कार्य करें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ, एसपी देहात शेखर सुयाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी, एसडीएम हरिद्वार जितेंद्र कुमार, डिप्टी कलेक्ट्रेट देवेंद्र सिंह नेगी, ईई यूपीसीएल दीपक सैनी, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, रजिस्ट्रार निर्विकार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने अंत में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रपति के स्वागत में कोई भी कमी न रहे और सभी व्यवस्थाएं सुरक्षित, सुव्यवस्थित और समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि यह अवसर हरिद्वार के लिए गौरव का विषय है और प्रशासन को इसे पूरी निष्ठा के साथ सफल बनाना होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!