एसएसपी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में अधजली लाश की गुत्थी सुलझी,ब्लाइंड मर्डर केस का हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के कुशल नेतृत्व और पुलिस टीम की तत्परता से अधजली लाश का रहस्य आखिरकार सुलझ गया। यह मामला पुलिस के लिए एक ब्लाइंड मर्डर केस साबित हो रहा था, लेकिन मेहनती जांच और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने हत्याकांड का सफल खुलासा कर लिया।दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को थाना श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम गाजीवाली में हाईवे किनारे एक खाली प्लॉट में अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद हुआ था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने स्वयं मौके का निरीक्षण किया और सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में थाना श्यामपुर प्रभारी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए और शव की पहचान के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया।जांच के दौरान पुलिस ने हाईवे से गुजरने वाले लगभग 300 से 400 वाहनों के सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया। इसी बीच पुलिस को एक सफेद रंग का कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788) संदिग्ध मिला। ANPR कैमरों की मदद से वाहन की पहचान की गई और पुलिस टीम उधम सिंह नगर पहुंची, जहाँ से सुराग़ मिला कि सीमा खातून नाम की एक महिला लापता है।सीमा खातून की गुमशुदगी की जांच के दौरान पुलिस ने उस महिला को हिरासत में लिया जिसे आखिरी बार सीमा के साथ देखा गया था। गहन पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि सीमा खातून अपने प्रेमी सलमान के साथ 17 अक्टूबर की शाम ट्रक में बैठी थी। दोनों के बीच पैसे और संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था। पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि सीमा खातून की सलमान से बहस के दौरान उसने और सलमान ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।सलमान ने पुलिस को बताया कि सीमा उससे विवाह करने का दबाव बना रही थी जबकि वह किसी और से शादी करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और गुस्से में सलमान ने महिला साथी की मदद से सीमा का गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में शव को पहचान छिपाने के लिए ट्रक से श्यामपुर लाकर डीजल डालकर जला दिया गया।पुलिस ने 23 अक्टूबर को श्यामपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी सलमान पुत्र घसीटा खां निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर को घटना में प्रयुक्त कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788) सहित गिरफ्तार कर लिया। महिला सहयोगी को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका था। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।इस सफलता के पीछे सीआईयू हरिद्वार प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, थाना श्यामपुर प्रभारी मनोज शर्मा सहित पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हरिद्वार पुलिस की तकनीकी दक्षता और टीमवर्क ने एक कठिन ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाकर फिर यह साबित किया कि अपराध चाहे कितना भी पेचीदा क्यों न हो, कानून के लंबे हाथ उससे कभी नहीं चूकते।



